डिंडौरी। खनिज विभाग ने अवैध उत्खनन करने वाले एक क्रेशर संचालक के खिलाफ कार्रवाई की है. क्रेशर संचालक बिना परमिशन के अवैध उत्खनन कर 15 हजार क्यूबिक मीटर पत्थर जमीन से निकाले रहे थे. जिस पर खनन विभाग ने कार्रवाई करते हुए दो करोड़ का जुर्माना लगाया है.
डिंडौरी के शाहपुर थाना क्षेत्र के बलही गांव में राजलक्ष्मी कंस्ट्रक्शन बिना अनुमति के अवैध ब्लास्टिंग कर बड़ी मात्रा में पत्थरों का अवैध उत्खनन कर रहा था, शिकायत मिलने पर खनन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर दबिश दी, तो मौके पर अफरा-तफरी मच गई. खनिज इंस्पेक्टर ने बताया कि राजलक्ष्मी कंस्ट्रक्शन के खिलाफ अवैध उत्खनन की कार्रवाई की गई है. जिनके द्वारा 15 हजार क्यूबिक मीटर का अवैध उत्खनन क्रेशर संचालक द्वारा किया जा रहा था.
खनिज इंस्पेक्टर ने बताया क्रेशर संचालक पर जुर्माने की कार्रवाई की गई है और संचालक के खिलाफ पंचनामा बनाकर आगे की कार्रवाई की जाएगी.