डिंडौरी। शहपुरा पुलिस ने फर्जी चिटफंड कंपनी के दो फरार आरोपियों को धर-दबोचा है. दोनों आरोपी खुद को गैरकानूनी कंपनी गरिमा और आरवीएन का एजेंट बताकर गांव-गांव घूमकर पॉलिसी के नाम पर लोगों से पैसे ऐंठ रहे थे. इन पर शहपुरा थाने में IPC की धारा 420, 467, 468, 471, 34 सहित कंपनी चिटफंड एक्ट 3, 4, 5 और मध्यप्रदेश निवेशकों के हितों का संरक्षण अधिनियम 2000 की धारा 6 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
दोनों ही आरोपी लंबे समय से फरार चल रहे थे. शहपुरा पुलिस ने समनापुर ब्लॉक के प्रेमपुर निवासी आरोपी रघुनाथ सिंह राठौर और डिंडौरी निवासी आरोपी राजेंद्र कार्तिक को गिरफ्तार कर लिया है. एसपी संजय कुमार सिंह के निर्देशन और एएसपी विवेक कुमार लाल और शहपुरा SDOP लोकेश मार्को के मार्गदर्शन में टीम गठित कर कार्रवाई की गई है, जिसमें कई पुलिस कर्मी शामिल थे.