डिंडौरी। जिले के विक्रमपुर पुलिस ने आधार कार्ड और फिंगर प्रिंट लेकर बैंक खातों से रुपए निकालने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिसकी शिकायत लगातार हो रही थी. ग्रामीणों की मदद से विक्रमपुर चौकी पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ा है.
दरअसल दोनों आरोपी ग्रामीण इलाकों में जाकर अपने आप को जिला पंचायत का कर्मचारी बताते थे और लोगों से आयुष्मान कार्ड बनाकर योजनाओं का लाभ देने का कहकर आधार कार्ड और फिंगर प्रिंट लेकर लोगों के खातों से पैसे निकाल लेते थे. दोनों आरोपी अरविंद साहू और धीरज साहू शहपुरा के बिलगांव के रहने वाले हैं, जिनके पास से पुलिस ने लैपटॉप, मोटर साइकिल, डिवाइस, नगदी जब्त करते हुए दोनों आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर अन्य मामलों में पूछताछ कर रही है.