डिंडौरी। जैविक खेती के प्रचार-प्रसार के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें कृषि प्रशिक्षक बिहारी लाल साहू द्वारा महिलाओं को केंचुआ खाद बनाने का तरीका बताया गया. तेजस्विनी जागृति महिला संघ के कंजर्वेशन ऑफ ट्रेडिशनल एग्रीकल्चर कार्यक्रम के तहत भरद्वारा गांव की महिलाओं को धारा सरस्वती शैक्षणिक और समाज उत्थान समिति के सदस्य बिहारी लाल साहू ने केंचुआ खाद बनाने के तरीके बताए. साथ ही केंचुआ खाद की उपयोगिता और विक्रय के लिए उपयुक्त बाजार की भी जानकारी दी.
इस कार्यक्रम में कृषि विशेषज्ञ बिहारी लाल साहू ने जैविक खेती की उपयोगिता और महत्व से भी महिलाओं को अवगत करवाया. क्षेत्र की महिला किसानों को प्राकृतिक तौर पर बनने वाले केंचुआ खाद के फायदे बताए. साथ ही यह भी बताया कि, जैविक खेती से अधिक से अधिक उत्पादन प्राप्त किया जा सकता है.