डिंडोरी। जिले और आसपास के क्षेत्रों में देर शाम तेज आंधी तूफान के साथ बारिश हुई है. इस बारिश और तूफान ने अपना रौद्र रुप दिखाया है, जिसके चलते कई कच्चे मकानों के छप्पर भी तेज आंधी के साथ उड़ गई. घर गृहस्थी का सामान सहित छोटे दुकानदारों की दुकानें धराशायी हो गई है. साथ ही कई इलाकों के पेड़ गिरने से बिजली के तार टूट गए, पावर सप्लाई बाधित हो गई.
लोगों ने कहा कि, इस तरह की आंधी तूफान और बारिश कई सालों के बाद देखने को मिला है, जो डिंडोरी में आफत बनकर आई है. वहीं डिंडोरी जिला मुख्यालय के कोतवाली थाना के सामने ही एक बड़ा पेड गिर गया, जिसकी चपेट में बिजली की तार आ गए और बिजली सप्लाई बंद हो गई है. राहत की बात ये रही कि, बिजली के तार की चपेट में कोई जनहानि नहीं हुई है.
डिंडौरी सिविल लाइन के विधायक कार्यालय से लगा विशाल पेड़ तेज आंधी से गिर गया, जिसे देर रात तक काट कर आवागमन शुरु कराया गया. वहीं डिंडोरी के राधाकृष्णन वार्ड के सामने एक मकान के टीन का छप्पर ही तूफान में उड़ गया और मकान के भीतर रखे सभी सामान को भारी नुकसान हुआ है. जिससे परिवार वालों को बड़ा सदमा लगा है. कई पेड़ आंधी तूफान से सड़कों पर गिरे, जिसके चलते देर रात तक कई इलाकों में बिजली सप्लाई बंद रही.