डिंडौरी। जिले में हजारों क्विंटल धान खरीदी केंद्र और परिवहन ठेकेदार की लापरवाही के चलते भीग रही है. आलम ये है कि धान केंद्रों में फसल रखने की कोई उचित व्यवस्था नहीं है और ना ही समय पर धान के उठाव का परिवहन किया जा रहा है. वहीं जवाबदार अधिकारी ने संबंधित के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है.
जिला सहित प्रदेश में मौसम में अचानक बदलाव होने से बारिश का दौर फिर से शुरू हो गया है. जिसके चलते डिंडौरी के कुकर्रामठ धान खरीदी केंद्र में हजारों क्विंटल धान खुले में रखे होने की वजह से भीग गई. कुकर्रामठ धान खरीदी केंद्र प्रभारी नारायण ठाकुर का कहना है कि उनके द्वारा अपने वरिष्ठ अधिकारियों को धान के उठाव न होने की जानकारी पहले ही दी जा चुकी है.
वहीं अब जब मामला मीडिया ने सामने लाया तो जिम्मेदार जिला आपूर्ति विभाग के अधिकारी का कहना है कि धान खरीदी केंद्र प्रभारियों को धान के रख रखाव के लिए पूर्व में निर्देश दिए जा चुके थे. अगर लापरवाही बरती गई है तो उन पर कार्रवाई की जाएगी. साथ ही नुकसान की भरपाई भी की जाएगी.