डिंडौरी। जिले के करंजिया में कोरोना वायरस का एक पॉजिटिव केस सामने आया है, जिसके बाद अब जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों में जागरूकता देखने को मिल रही है. वहीं जिले के ग्राम मिंगड़ी के ग्रामीणों ने स्वयं ही बैरिकेट लगाकर गांव की सीमा सील कर दी है.
टीआई की रही मौजूदगी
डिंडौरी कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम मिंगड़ी के ग्रामीणों ने कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए गांव की सीमा सील कर दी है. साथ ही ग्रामीणों को लाठी लिए सीमा पर तैनात कर दिया है, जो बारी-बारी से अपनी ड्यूटी निभाते हैं. गांव में बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश में रोक के साथ-साथ पुलिस को भी सूचना दे रहे है.
गांव को कर रहे जागरूक
मिंगड़ी के ग्रामीण सीमा सील करने के साथ-साथ अपने गांव के लोगों को कोरोना वायरस से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाने के साथ ही साबुन से हाथों को धोने को लेकर भी जागरूक कर रहे हैं.