डिंडौरी। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के चलते देश सहित मध्यप्रदेश पूरी तरह से लॉक डाउन हैं. इस लॉकडाउन के कारण डिंडौरी के शहरी सहित ग्रामीण क्षेत्रों में आवागमन पूरी तरह से बंद है, जिसके कारण ग्रामीण इलाकों में दो वक्त का राशन जुटाने में ग्रामीण परिवारों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा हैं. ऐसे परिवारों के लिए मसीहा बनकर सामने आई है. डिंडौरी जिले की रेडी टू हेल्प टीम, जो रोजाना एक गांव में जाकर भूखे परिवार को भोजन उपलब्ध करा रहा हैं.
परोपकार के लिए युवाओं की टीम
रेडी टू हेल्प टीम डिंडौरी जिला के युवाओं की एक ऐसी टीम है, जिसमें हर धर्म के युवा अपनी जिम्मेदारी के साथ सहभागिता निभा रहे है. ये टीम डिंडौरी मुख्यालय से भोजन तैयार कर हर गांव में जाकर गरीब परिवार को भोजन देने का काम देर शाम कर रही है, इसके लिए ये टीम बाकायदा गांव में जाने से पहले मुनादी करवा देती है, जिससे गांव के लोग अपने बर्तन लेकर सोशल डिस्टेंस के साथ भोजन लेने पहुंचते हैं.
हर दिन बांटते हैं गांव में खाना
डिंडौरी कि ये टीम केवल ग्रामीण इलाकों पर ही भोजन देने का काम कर रही है. अब तक ग्राम लाखों,देवरा,कोहका,चंद्रागड,चाटुआ,खजरी,रैपुरा, हिनोता,बिजोरा में भोजन गरीबों को बांट चुकी है. टीम के सदस्यों का कहना है कि लॉकडाउन में डिंडौरी की स्थिति बेहद खराब है. वहीं नेताओं का भी पता नहीं, वो केवल वोट बैंक के चलते ही गावों में पहुंचते थे. यही सब देख हमारी टीम ने ग्रामीण इलाकों में शाम को भोजन बांटने का काम शुरू किया है.