डिंडौरी। 17 सितंबर के दिन जनसुनवाई में एक गंभीर मामला सामने आया था. जहां एक पिता ने शहपुरा स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ डॉ ईश्वर ठाकुर की लापरवाही से अपनी 15 साल बेटी का हाथ कटने का आरोप लगाया था. मामले में कलेक्टर ने डिंडौरी के सीएमएचओ को15 दिन के अंदर जांज कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए थे. इसके आलवा प्रदेश के जनजातीय कार्यमंत्री ओमकार सिंह मरकाम ने भी मामले में जांच की बात कही है.
मंत्री ओमकार सिंह मरकाम ने घटना का जिक्र करते हुए बताया कि घटना अधियारखोह गांव के बच्चे के साथ घटी थी. जिसकी जांच करवाई जा रही है. उन्होंने कहा कि अचानक कोई प्राकृतिक हादसा होता तो विषय अलग है लेकिन किसी की गलती से ऐसा होता है तो मन को बहुत कष्ट होता है. हम इसकी जांच कराएंगे और आवश्यक सुधार कैसे हो इस पर हम पूरी कोशिश करेंगे.
यह था पूरा मामला
शहपुरा थाना क्षेत्र के रयपुरा हाई स्कूल में नवमी कक्षा में पढ़ने वाली 15 साल की आराधना झारिया स्कूल में गिर गई थी. जिसके बाद उसके हाथ में फैक्चर हो गया था. बच्ची को शिक्षक इलाज के लिए शहपुरा अस्पताल ले गए थे. जहां डॉक्टर ईश्वर ठाकुर के द्वारा दिए गए इलाज के बाद बच्चे की तबीयत बिगड़ने लगी. जिसके बाद बच्ची को जबलपुर अस्पताल रेफर कर दिया गया था. आरोप है कि डॉक्टर की लापरवाही से बच्ची का हाथ काटना पड़ा.
जबलपुर के डॉक्टर ने इलाज कर जानकारी दी कि आराधना के हाथों में गैंग्रीन फैल गई है और जान बचाने के लिए उसका बायां हाथ काटना पड़ेगा. जिसके बाद उसका हाथ कटवा दिया गया. हालांकि जनसुनवाई में मामला सामने आने के बाद जिला कलेक्टर ने 15 दिन के अंदर पूरे मामले की जांच कर रिपोर्ट सौपने के निर्देश जिला सीएमएचओ को दिए थे.