डिंडौरी। जिले में हुई बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया है. खेतों में खड़ी फसल बर्बादी के कगार पर पहुंच गई है. किसानों की लागत भी निकलने की उम्मीद नहीं है. फसलें बर्बाद होने से निराश किसान प्रदेश सरकार से मुआवजे की आस लगाए बैठे हैं. जिला प्रशासन ने किसानों को जल्द ही सर्वे करवाने और आर्थिक मदद किए जाने का भरोसा दिया है.
जिले के मेंहदवानी विकासखण्ड के खजरी गांव में दो दिन पूर्व हुई ओलावृष्टि के बाद खेतों में अब तक ओले की परत दिख रही है. 16 गांवों में ओलावृष्टि से चना, मटर और गेहूं की फसल को भारी नुकसान हुआ है. उन्होने कहा है कि, कई हिस्सों में अचानक हुई बारिश और ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान की जानकारी उन्हें मिल चुकी है.