डिंडौरी। 16 मई से तेंदूपत्ता संग्रहण-विक्रय की प्रक्रिया शुरू हो गई है, लेकिन इसमें कई लोग ठेतेदार के रवैए से परेशान हैं. ऐसे ही कुछ खरगहना गांव के तेंदूपत्ता संग्राहकों ने अमरकंटक मार्ग को जाम कर दिया है. उन्होंने यह कदम ठेकेदार से नाराज होकर उठाया है. उनका आरोप है कि ठेकेदार उनके पत्ते में बेवजह कमी निकाल कर नहीं खरीद रहा है. जिसके चलते मजबूरन उन्हें रास्ता जाम करना पड़ा है.
ठेकेदार से नाराज होकर ग्रामीण सड़क के बीचो-बीच तेंदूपत्ता से भरे गट्ठे रख कर बैठ गए. जिससे सड़क पर जाम लग गया. मार्ग जाम होने से सड़क के दोनों तरफ से आवाजाही भी बंद है. वहीं जानकारी लगते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा. पुलिस की काफी समझाइस के बाद ग्रामीण माने और रास्ता खाली कराया. जिसके बाद से मार्ग में दोबारा आवाजाही चालू की गई.
लॉक डाउन के चलते तेंदूपत्ता के कामगरों के सामने पहले से ही भरण पोषण का संकट है. ऐसे में ते तेंदूपत्ता की खरीदी न करना बेहत दुखद है. जिले में 16 मई से तेंदूपत्ता संग्रहण-विक्रय की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इससे ग्रामीणों को उनके की क्षेत्र में रोजगार मिल रहा है.
खरीदी स्थल पर ग्रामीणें को लगातार सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क की अनिवार्यता बताई जा रही है. कोरोनावायरस संक्रमण से जूझ रहे गरीब परिवारों के लिए तेंदूपत्ता संग्रहण किसी वरदान से कम नहीं है, लेकिन ठेकेदारों की मनमानी से यह अविषाप बन रहा है.