डिंडोरी। शहपुरा तहसील अन्तर्गत राई से निलंबित पटवारी सोहनलाल साहू ने रविवार को डिंडोरी जिले के दौरे पर आए कमिश्नर महेश चंद्र चौधरी से तत्कालीन एसडीएम महेश मंडलोई के खिलाफ शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई और आरोप लगाया की उसे साजिश के तहत निलंबित किया गया है. इससे उसका परिवार मानसिक तनाव में है, साथ ही उसे भी जान की खतरा है.
कमिश्नर के सामने फूट-फूटकर रोया निलंबित पटवारी
निलंबित पटवारी सोहनलाल के सब्र का बांध कमिश्नर के सामने टूट गया. भ्रष्टाचार के आरोपी तत्कालीन शहपुरा एसडीएम महेश मंडलोई और उनके साथी अफसरों की करतूतें बताते हुए सोहन बच्चों की तरह फूट-फूटकर रोने लगा. उसने डिंडोरी कलेक्टर बी कार्तिकेयन की मौजूदगी में कमिश्नर को ये भी बताया कि आरोपी अधिकारियों के खिलाफ शिकायत करने के बाद से उसकी जान पर खतरा बना हुआ है. कमिश्नर ने सोहनलाल को भरोसा दिलाया कि मामले की निष्पक्ष जांच कराकर दोषियाें पर एक्शन लेते हुए न्याय किया जाएगा.
कलेक्टर ने एडीएम को दिए जांच के आदेश
राजस्व अधिकारियों पर लगे गंभीर आरोप पर मप्र पटवारी संघ जिला शाखा डिंडौरी ने कलेक्टर बी कार्तिकेयन को ज्ञापन सौंपकर मामले की निष्पक्ष जांच कराने की अपील की थी. जिस पर कलेक्टर ने मामले को संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दिए. डिंडोरी की अपर कलेक्टर मिनिषा भगवती पांडेय को जांच अधिकारी बनाकर कलेक्टर ने 5 दिन में रिपोर्ट देने को कहा है.