डिंडौरी। जिले के ग्रामीण इलाकों में बीती रात आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गये हैं.
जानकारी के मुताबिक जिला फरहदा गांव के कानू टोला में अकाशीय बिजली गिरी, जिसकी चपेट में एक ही परिवार के तीन लोग आ गये. बताया जा रहा है कि गांव के गुलाम कादिर खान उम्र 45 साल ,गुलाम इमरान उम्र लगभग 25 साल और गुलाम कासिम उम्र 27 साल तीनों कानू टोला निवासी खेतों में बैल चला रहे थे. कुछ समय के लिये तीनों एक ही जगह पर बैठे, जहां आकाशीय बिजली गिरी. जिसकी चपेट में आने पर युवक गुलाम कासिम की मौके पर ही मौत हो गई. बाकी दो अन्य घायलों को जिला अस्पताल लाया गया जहां उपचार जारी है.
वहीं छांटा में आकाशीय बिजली गिरने से गांव के दो युवक आकाशीय बिजली की चपेट में आ गये. चपेट में आये युवकों के परिजनों ने बताया कि दोनों ही युवक गाय चरा कर लौट रहे थे, तभी तेज गड़गड़ाहट के साथ अकाशीय बिजली चमकी और दोनों युवक उसकी चपेट में आ गये. दोनों युवकों को 108 के द्वारा जिला अस्पताल भेजा गया जहां इलाज जारी है.
आकाशीय बिजली की एक ही दिन में दो घटना की वजह से जिला अस्पताल में घायलों के परिजनों की भीड़ लग गई है. मौके पर कोतवाली पुलिस का अमला भी मौजूद रहा. दोनों ही घटनाओं को पुलिस ने संज्ञान में लेते हुए मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.