ETV Bharat / state

डिंडौरी में शरमीन खान ने किया टॉप, 300 में से हासिल किए 295 अंक

10वी बोर्ड परीक्षा में डिंडौरी जिले के मदर टेरेसा हाई स्कूल में पढ़ने वाली शरमीन खान ने 300 अंक में से 295 अंक हासिल कर डिंडौरी में टॉप किया है. शरमीन ने ईटीवी भारत को बताया कि वह आगे चलकर सिविल सर्विस में सेवा देना चाहती हैं.

Student Sharamin Khan
छात्रा शरमीन खान
author img

By

Published : Jul 4, 2020, 6:43 PM IST

Updated : Jul 4, 2020, 7:28 PM IST

डिंडौरी। माध्यमिक शिक्षा मंडल के 10वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित हो गया है. माध्यमिक शिक्षा मंडल ने अपने वेबसाइट पर ऑनलाइन ही रिजल्ट घोषित किया. शिक्षा मंडल ने कक्षा दसवीं के दो विषयों हिंदी और अंग्रेजी में छात्रों को जनरल प्रमोशन दे दिया है. वहीं आज 4 विषयों का रिजल्ट घोषित कर दिया है. जिसमें डिंडौरी जिले की शरमीन खान ने टॉप किया है.

डिंडौरी से शरमीन ने किया टॉपर

10वी बोर्ड परीक्षा में डिंडौरी जिले के मदर टेरेसा हाई स्कूल में पढ़ने वाली शरमीन खान ने 300 अंक में से 295 अंक हासिल कर डिंडौरी में टॉप किया है. शरमीन ने ईटीवी भारत को बताया कि वह आगे चलकर सिविल सर्विस में सेवा देना चाहती हैं.

Schoolgirl Shameen Khan with her family
अपने परिवार के साथ छात्रा शरमीन खान

शरमीन के परिजनों ने जताई खुशी

शरमीन खान के परिजनों का कहना है कि उन्हें इस दिन का बड़े ही बेसब्री से इंतजार था. शरमीन खान ने इसका पूरा श्रेय अपनी मां, परिजनों, शिक्षिकों और कोचिंग संचालक को दिया है. शरमीन ने बताया कि वह दिन में 4 से 5 घंटे की पढ़ाई लगन के साथ करती थीं. इसमें परिवार का भरपूर सहयोग मिलता था.

सिविल सर्विस में जाना चाहती हैं शरमीन

शरमीन ने आगे की चर्चा करते हुए बताया कि वे आगे चलकर सिविल सर्विस में सेवा देना चाहती हैं. शरमीन खान ने सभी विषयों में डिकटेंशन हासिल किया है. वहीं शरमीन खान की मां नाज खान जो शादी के पहले शिक्षक हुआ करती थीं. लेकिन वह पति के मरने के बाद उन्होंने पोल्ट्री फार्म का बिजनेस शुरू कर अपनी बेटी की पढ़ाई में ध्यान दिया है.

10वीं एग्जाम में छात्र-छात्राओं का प्रदर्शन

1. शरमीन खान, अंक 300 में 295

2. प्रिंचिका परिहार, अंक 300 में 295

3. प्रियांशी पटले, अंक 300 में 295

4. आस्था चौरसिया, अंक 300 में 293

5. अनंत कुमार गुप्ता, अंक 300 में 295

डिंडौरी। माध्यमिक शिक्षा मंडल के 10वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित हो गया है. माध्यमिक शिक्षा मंडल ने अपने वेबसाइट पर ऑनलाइन ही रिजल्ट घोषित किया. शिक्षा मंडल ने कक्षा दसवीं के दो विषयों हिंदी और अंग्रेजी में छात्रों को जनरल प्रमोशन दे दिया है. वहीं आज 4 विषयों का रिजल्ट घोषित कर दिया है. जिसमें डिंडौरी जिले की शरमीन खान ने टॉप किया है.

डिंडौरी से शरमीन ने किया टॉपर

10वी बोर्ड परीक्षा में डिंडौरी जिले के मदर टेरेसा हाई स्कूल में पढ़ने वाली शरमीन खान ने 300 अंक में से 295 अंक हासिल कर डिंडौरी में टॉप किया है. शरमीन ने ईटीवी भारत को बताया कि वह आगे चलकर सिविल सर्विस में सेवा देना चाहती हैं.

Schoolgirl Shameen Khan with her family
अपने परिवार के साथ छात्रा शरमीन खान

शरमीन के परिजनों ने जताई खुशी

शरमीन खान के परिजनों का कहना है कि उन्हें इस दिन का बड़े ही बेसब्री से इंतजार था. शरमीन खान ने इसका पूरा श्रेय अपनी मां, परिजनों, शिक्षिकों और कोचिंग संचालक को दिया है. शरमीन ने बताया कि वह दिन में 4 से 5 घंटे की पढ़ाई लगन के साथ करती थीं. इसमें परिवार का भरपूर सहयोग मिलता था.

सिविल सर्विस में जाना चाहती हैं शरमीन

शरमीन ने आगे की चर्चा करते हुए बताया कि वे आगे चलकर सिविल सर्विस में सेवा देना चाहती हैं. शरमीन खान ने सभी विषयों में डिकटेंशन हासिल किया है. वहीं शरमीन खान की मां नाज खान जो शादी के पहले शिक्षक हुआ करती थीं. लेकिन वह पति के मरने के बाद उन्होंने पोल्ट्री फार्म का बिजनेस शुरू कर अपनी बेटी की पढ़ाई में ध्यान दिया है.

10वीं एग्जाम में छात्र-छात्राओं का प्रदर्शन

1. शरमीन खान, अंक 300 में 295

2. प्रिंचिका परिहार, अंक 300 में 295

3. प्रियांशी पटले, अंक 300 में 295

4. आस्था चौरसिया, अंक 300 में 293

5. अनंत कुमार गुप्ता, अंक 300 में 295

Last Updated : Jul 4, 2020, 7:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.