डिंडौरी। शहपुरा के जनपद शिक्षा केंद्र अमरपुर के प्राथमिक शाला ढोलबीजा के स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों और परिजनों ने शिक्षकों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. ग्रामीणों ने दो शिक्षकों पर शराब पीकर स्कूल आने, बच्चों से मारपीट करने और धमकाने का आरोप लगाया है. काफी शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होने पर ग्रामीणों ने कलेक्टर से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है.
मामला शहपुरा विधानसभा क्षेत्र के जनपद शिक्षा केंद्र अमरपुर के प्राथमिक शाला ढोलबीजा का है. जहां पढ़ने वाले छात्र -छात्राओं के पालक और ग्रामीण डिंडौरी पहुंच कलेक्टर को लिखित शिकायत की है. ग्रामीणों का कहना है कि, पिछले 21 सालों से ढोलबीजा गांव के प्राथमिक स्कूल में शिक्षक एमएल बघेल और हेमंत उइके पदस्थ हैं. जो अक्सर शराब के नशे में स्कूल आते हैं. ये शिक्षक बच्चों को पढ़ाते बिल्कुल नहीं हैं लेकिन मारपीट के साथ धमकाने का काम बराबर करते हैं.
ग्रामीणों ने दोनों शिक्षकों के बारे में कई बार शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई. इसलिये वे बच्चों के भविष्य को देखते हुए कलेक्टर को लिखित शिकायत तत्काल कार्रवाई की मांग की है. ग्रामीणों और पालकों की शिकायत पर जांच करने पहुंचे विकास खंड शिक्षा अधिकारी को ग्रामीणों ने स्थिति के बारे में जानकारी दी. जिसके बाद विकास खंड शिक्षा अधिकारी ने जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कही है.