डिंडौरी। जिले में लगातार हो रही बारिश से बिलगढ़ा बांध पानी से लबालब हो गया है. जिसके कारण बांध के 9 में से 6 गेट खोल दिये गये हैं. डैम से 35.54 एम क्यूसेक पानी छोड़ा गया है. जिससे सिलगी नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. हालत को देखते हुए निचले इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया गया.
लगातार हो रही बारिश के कारण सभी नदी नाले उफान पर हैं.जिसके बाद जिले के सबसे बड़ा बिलगढ़ा बांध से पानी छोड़ा गया है. डैम के गेट खुलने सिलगी नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ने के कारण निचले इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया गया. वहीं एहतियात के तौर पर सिलगी नदी पर बने पुल के ऊपर पुलिस प्रशासन को तैनात किया गया.
बता दें कि लगातार हो रही तेज बारिश के कारण नर्मदा सहित सभी नदी नाले उफान पर हैं. अमरपुर के नजदीक खरमेर नदी में बाढ़ का पानी पुल के ऊपर से बह रहा है. जिसके कारण अमरपुर समनापुर सहित कई ग्रामों का जिला मुख्यालय से संपर्क टूट गया है. वहीं मेंहदवानी इलाके में नर्मदा नदी में बाढ़ के कारण आवागमन ठप हो गया है.