डिंडोरी। कोरोना संक्रमण के लिए जारी 21 दिनों के लॉकडाउन के बीच डिंडौरी कलेक्टर बी कार्तिकेयन द्वारा शनिवार दोपहर तीन बजे से सम्पूर्ण डिंडौरी जिले में लगाए गए 40घण्टे के कर्फ्यू के दौरान रविवार को नगर की सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा. इस दौरान दवा दुकानें पेट्रोल पम्प छोड़ बाकी सभी दुकानें बंद रहीं.
रविवार को कर्फ्यू का पूरी तरह पालन कराने हेतु एसडीएम शहपुरा महेश मंडलोई, एसडीओपी लोकेश मार्को, नायब तहसीलदार ऋषभ ठाकुर सहित प्रशासनिक अमला नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण कर स्थिति का जायजा लेते रहे.इसके अलावा जारी कर्फ्यू का असर क्षेत्र के ग्राम करौंदी,बरगांव,बिछिया,रयपुरा,मानिकपुर, कोहानी देवरी में भी देखने को मिला.
सूनी रहीं सड़कें
कोरोना वायरस की चैन को तोड़ने के लिए जारी 21 दिनों के लॉकडाउन के दौरान आवश्यक वस्तुओं की खरीदी में आम नागरिको को दी जाने वाली छूट के समय दुकानों में भीड़ लगने सहित अन्य समस्याएं आ रही थीं जिस वजह से कलेक्टर द्वारा 40 घण्टों का कर्फ्यू लगाया गया था. वहीं स्थानीय नागरिकों ने भी कर्फ्यू लगने के ठीक पहले ही आवश्यक वस्तुओं की खरीददारी कर ली थी जिस कारण रविवार को कर्फ्यू के दौरान नगर की सड़कों पर पूरी तरह सन्नाटा पसरा रहा.
आज से 7 से 12 बजे तक खुलेगी आवश्यक वस्तुओं की दुकानें
कोरोना संक्रमण के मद्देनजर जारी लॉकडाउन के दौरान नगर में अभी फिलहाल में बंद के दौरान नगर में आवश्यक वस्तुओं से जुड़ी दुकानें जैसे सब्जी,फल,दूध,सहित अन्य दुकानें 12 से 3 बजे तक खुलती थीं. वहीं प्रशासन ने सोमवार से आवश्यक वस्तुओं से जुड़ी दुकानों के खुलने के समय में परिवर्तन करते हुए सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे कर दिया गया है. उसके बाद अनावश्यक रूप से लॉकडाउन के दौरान बाहर निकलने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जावेगी.