डिंडौरी। जिले में एक बार फिर ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. ईटीवी भारत ने 24 अक्टूबर को अमरपुर क्षेत्र के कमरासोढा और लालपुर के बीच में अवैध उत्खनन और अवैध ब्लास्टिंग की खबर प्रमुखता से दिखाई थी, जहां जबलपुर की GRTC कंपनी मोबाइल क्रेशर संचालित कर क्षेत्र में जमकर अवैध उत्खनन कर रहे थे. अवैध उत्खनन व अवैध ब्लास्टिंग मामले में जिला के एडीएम रमेश सिंह ने जांच कर कार्रवाई की बात कहीं थी.
24 अक्टूबर को मौके पर जाकर राजस्व और माइनिंग टीम ने संयुक्त जांच की थी. जिसके बाद खनिज विभाग ने जबलपुर की GRTC कंपनी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. जवाब संतोष जनक नहीं मिलने पर गौण खनिज अधिनियम के तहत 29 सौ घनमीटर उत्खनन की रॉयल्टी में 30 गुना जुर्माना अधिरोपित किया जा सकता है.
खनिज विभाग डिंडौरी ने कारण बताओ नोटिस में उल्लेख किया है कि GRTC कंपनी जबलपुर के द्वारा कमरासोढा गांव में 0.29 हेक्टेयर भूमि में अवैध उत्खनन कर रही है, जो जांच में सहीं पाया गया है. जिसके चलते खनिज विभाग के द्वारा 29 सौ घनमीटर अनाधिकृत अवैध उत्खनन किया जाना पाया गया. जिसमें 30 गुना जुर्माना GRTC कंपनी जबलपुर पर गौण खनिज अधिनियम के तहत जुर्माना अधिरोपित किया जाना सुनिश्चित किया जा सकता है.