ETV Bharat / state
शालेय वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता और सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्रों ने दिखाया हुनर का जादू - Sports Competition Cultural Programs
डिंडौरी जिले के शहपुरा विकास खंड के शासकीय हाई स्कूल गुतलवाह में शालेय वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
शालेय वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
By
Published : Nov 28, 2019, 2:01 PM IST
| Updated : Nov 28, 2019, 3:26 PM IST
डिंडौरी। शहपुरा विकास खंड के गुतलवाह स्थित शासकीय हाईस्कूल में शालेय वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. खेलकूद प्रतियोगिता में बालक, बालिका ने क्रिकेट, कबड्डी, खो-खो, धीमी साइकिल रेस, 100 मीटर दौड़, बोरा दौड़, कंचा दौड़, ट्रिटनगी दौड़, गोला फेंक, तवा फेंक, कुर्सी दौड़ आदि प्रतियोगिताओं में भाग लिया.
इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों में एकल, सामूहिक नृत्य, वादन, गायन, नाटक आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की गई. स्कूल में भेल के छोटे-छोटे स्टॉल लगाए गए, छात्र-छात्राओं ने सभी कार्यक्रमों का भरपूर आनंद लिया. खेलकूद कार्यक्रम के प्रभारी परवेज खान, कमलेश साहू, कमलेश गोलिया एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के प्रभारी जीवनलता, दीपिका साहू, सुरभि शिवहरे का सहयोग रहा. क्रिकेट के बालक वर्ग में महाराणा प्रताप टीम विजेता रही. बालिका वर्ग में रानी लक्ष्मीबाई टीम विजेता रही. मैन ऑफ द मैच आरती यादव, बेस्ट बल्लेबाज मोनिका, बेस्ट बॉलर बसंती रही.
कबड्डी- बालक वर्ग में शिवाजी दल और बालिका वर्ग में रानी दुर्गावती टीम विजेता बनी.
100 मीटर दौड़- बालक वर्ग में प्रथम उमेश, द्वितीय कृष्ण कुमार, तृतीय स्थान सुरेन्द्र और भूपेन्द्र को मिला. वहीं बालिका वर्ग में प्रथम संध्या परस्ते, द्वितीय लमिया वरकड़े, तृतीय हेमलता उरैती और लक्ष्मी झारिया रहीं.
कंचा दौड़- बालक वर्ग में प्रथम मनीष, द्वितीय हेमराज, तृतीय स्थान सुरेन्द्र झारिया रहे. वहीं बालिका वर्ग में प्रथम लमिया वरकड़े, द्वितीय संध्या परस्ते, तृतीय ज्योति यादव रहीं.
लंगड़ी दौड़- बालक वर्ग में प्रथम स्थान उमेश व सुरेन्द्र, द्वितीय विवेक व हेमराज, तृतीय अनिल व अंकित रहे. वहीं बालिका वर्ग में प्रथम स्थान लक्ष्मी व मोनिका, द्वितीय संध्या व नेहा, तृतीय ओमती व देवकी रहीं.
डिंडौरी। शहपुरा विकास खंड के गुतलवाह स्थित शासकीय हाईस्कूल में शालेय वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. खेलकूद प्रतियोगिता में बालक, बालिका ने क्रिकेट, कबड्डी, खो-खो, धीमी साइकिल रेस, 100 मीटर दौड़, बोरा दौड़, कंचा दौड़, ट्रिटनगी दौड़, गोला फेंक, तवा फेंक, कुर्सी दौड़ आदि प्रतियोगिताओं में भाग लिया.
इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों में एकल, सामूहिक नृत्य, वादन, गायन, नाटक आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की गई. स्कूल में भेल के छोटे-छोटे स्टॉल लगाए गए, छात्र-छात्राओं ने सभी कार्यक्रमों का भरपूर आनंद लिया. खेलकूद कार्यक्रम के प्रभारी परवेज खान, कमलेश साहू, कमलेश गोलिया एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के प्रभारी जीवनलता, दीपिका साहू, सुरभि शिवहरे का सहयोग रहा. क्रिकेट के बालक वर्ग में महाराणा प्रताप टीम विजेता रही. बालिका वर्ग में रानी लक्ष्मीबाई टीम विजेता रही. मैन ऑफ द मैच आरती यादव, बेस्ट बल्लेबाज मोनिका, बेस्ट बॉलर बसंती रही.
कबड्डी- बालक वर्ग में शिवाजी दल और बालिका वर्ग में रानी दुर्गावती टीम विजेता बनी.
100 मीटर दौड़- बालक वर्ग में प्रथम उमेश, द्वितीय कृष्ण कुमार, तृतीय स्थान सुरेन्द्र और भूपेन्द्र को मिला. वहीं बालिका वर्ग में प्रथम संध्या परस्ते, द्वितीय लमिया वरकड़े, तृतीय हेमलता उरैती और लक्ष्मी झारिया रहीं.
कंचा दौड़- बालक वर्ग में प्रथम मनीष, द्वितीय हेमराज, तृतीय स्थान सुरेन्द्र झारिया रहे. वहीं बालिका वर्ग में प्रथम लमिया वरकड़े, द्वितीय संध्या परस्ते, तृतीय ज्योति यादव रहीं.
लंगड़ी दौड़- बालक वर्ग में प्रथम स्थान उमेश व सुरेन्द्र, द्वितीय विवेक व हेमराज, तृतीय अनिल व अंकित रहे. वहीं बालिका वर्ग में प्रथम स्थान लक्ष्मी व मोनिका, द्वितीय संध्या व नेहा, तृतीय ओमती व देवकी रहीं.
Intro:डिंडौरी जिले के शहपुरा विकासखंड के शासकीय हाईस्कूल गुतलवाह में शालेय कैलेण्डर के अनुसार प्राचार्य डॉ दिनेश श्रीवास्तव के निर्देशानुसार शालेय वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। खेलकूद प्रतियोगिता में बालक, बालिका क्रिकेट, कबड्डी, खो खो, धीमी साइकिल रेस, 100 मीटर दौड़, बोरा दौड़, कंचा दौड़, ट्रिटनगी दौड़, गोला फेंक, तवा फेक कुर्सी दौड़ आदि प्रतियोगितायें अलग अलग समूहों के बीच आयोजित की गई।
Body:डिंडौरी जिले के शहपुरा विकासखंड के शासकीय हाईस्कूल गुतलवाह में शालेय कैलेण्डर के अनुसार प्राचार्य डॉ दिनेश श्रीवास्तव के निर्देशानुसार शालेय वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। खेलकूद प्रतियोगिता में बालक, बालिका क्रिकेट, कबड्डी, खो खो, धीमी साइकिल रेस, 100 मीटर दौड़, बोरा दौड़, कंचा दौड़, ट्रिटनगी दौड़, गोला फेंक, तवा फेक कुर्सी दौड़ आदि प्रतियोगितायें अलग अलग समूहों के बीच आयोजित की गई। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में एकल, सामूहिक नृत्य, वादन, गायन नाटक आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की गई, विद्यालय में भेल के छोटे छोटे स्टॉल लगाए गए, छात्र छात्राओं ने सम्पूर्ण कार्यक्रमों का भरपूर आनंद लिया। खेलकूद कार्यक्रम के प्रभारी परवेज़ खान, कमलेश साहू, कमलेश गोलिया एवम सांस्कृतिक कार्यक्रमों के प्रभारी जीवनलता, दीपिका साहू, सुरभि शिवहरे का संपूर्ण सहयोग रहा। कंधिलाल मरावी ने पूरे समय सतत सहयोग दिया।क्रिकेट- बालक वर्ग महाराणा प्रताप टीम विजेता रही। मैन ऑफ द मैच कैलाश, बेस्ट बल्लेबाज खुशीलाल,बेस्ट बाॅलर भूपेन्द्र रहे ।
वहीं बालिका वर्ग में रानी लक्ष्मीबाई टीम विजेता रही। मैन ऑफ द मैच आरती यादव, बेस्ट बल्लेबाज मोनिका,बेस्ट बाॅलर बसंती रहीं ।
कबड्डी- बालक वर्ग में शिवाजी दल और बालिका वर्ग में रानी दुर्गावती टीम विजेता बनी।
100 मीटर दौड़- बालक वर्ग में प्रथम उमेश , द्वितीय कृष्ण कुमार, तृतीय स्थान सुरेन्द्र और भूपेन्द्र को मिला ।
बालिका वर्ग में प्रथम संध्या परस्ते, द्वितीय लमिया वरकड़े, तृतीय हेमलता उरैती और लक्ष्मी झारिया रहीं ।
कंचा दौड़- में बालक वर्ग में प्रथम मनीष, द्वितीय हेमराज, तृतीय स्थान सुरेन्द्र झारिया रहे । वहीं बालिका वर्ग में प्रथम लमिया वरकड़े, द्वितीय संध्या परस्ते, तृतीय ज्योति यादव रहीं ।
लंगड़ी दौड़- बालक वर्ग में प्रथम स्थान उमेश व सुरेन्द्र, द्वितीय विवेक व हेमराज, तृतीय अनिल व अंकित रहे ।
वहीं बालिका वर्ग में प्रथम स्थान लक्ष्मी व मोनिका, द्वितीय संध्या व नेहा, तृतीय ओमती व देवकी रहीं ।
कुर्सी दौड़- बालक वर्ग में प्रथम स्थान सुरेन्द्र, द्वितीय राहुल, तृतीय मनीष रहे। वहीं बालिका वर्ग में प्रथम स्थान बसंती, द्वितीय जयन्ती, तृतीय स्थान लमिया रहीं ।
साइकिल रेस (धीमी)- बालक वर्ग में प्रथम स्थान हेमराज , द्वितीय अनिल झारिया व तृतीय स्थान सन्दीप रहे।
वहीं बालिका वर्ग में प्रथम स्थान संध्या परस्ते, द्वितीय लमिया वरकड़े, तृतीय नेहा झारिया रहीं ।
गोला फेंक- बालक वर्ग में प्रथम स्थान दीपक, द्वितीय कैलाश, तृतीय सुरेन्द्र झारिया रहे । वहीं बालिका वर्ग में प्रथम स्थान लक्ष्मी, द्वितीय संध्या, तृतीय मोनिका रहीं ।
तवा फेंक - बालक वर्ग में प्रथम स्थान उग्रसेन, द्वितीय अनिल, तृतीय स्थान सुरेन्द्र । बालिका वर्ग में प्रथम स्थान लक्ष्मी ,द्वितीय संध्या, तृतीय मोनिका ।
बोरा दौड़- बालक वर्ग में प्रथम स्थान कृष्ण कुमार, द्वितीय सुरेन्द्र, तृतीय स्थान अनिल ।
बालिका वर्ग में प्रथम स्थान ओमती, द्वितीय लमिया, तृतीय स्थान पर संध्या रहीं ।Conclusion:डिंडौरी जिले के शहपुरा विकासखंड के शासकीय हाईस्कूल गुतलवाह में शालेय कैलेण्डर के अनुसार प्राचार्य डॉ दिनेश श्रीवास्तव के निर्देशानुसार शालेय वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। खेलकूद प्रतियोगिता में बालक, बालिका क्रिकेट, कबड्डी, खो खो, धीमी साइकिल रेस, 100 मीटर दौड़, बोरा दौड़, कंचा दौड़, ट्रिटनगी दौड़, गोला फेंक, तवा फेक कुर्सी दौड़ आदि प्रतियोगितायें अलग अलग समूहों के बीच आयोजित की गई।
Last Updated : Nov 28, 2019, 3:26 PM IST