डिंडोरी। जिले के पुलिस थाना मेंहदवानी अन्तर्गत ग्राम कठौतिया के आदिवासी टोला में शनिवार को सुबह रिश्तेदार के साथ तालाब नहाने गया युवक गहरे पानी में डूब गया था. जिसकी सूचना पुलिस को दी गई, जहां मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को खोजने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली. वहीं रविवार को भी गोताखोरों की मदद से तलाश की गई है, लेकिन युवक का पता नहीं चल पाया है.
युवक के नहीं मिलने पर एसडीईआरएफ टीम को डिंडोरी बुलवाया गया, जो युवक की देर शाम तक तलाश करती रही, लेकिन सफलता नहीं मिली. अंधेरा अधिक होने के कारण तलाशी अभियान को रोकना पड़ा. सोमवार को फिर से एसडीईआरएफ की टीम और गोताखोरों की मदद से तालाब में डूबे युवक को खोजने का प्रयास किया जा रहा है.
जानकारी के अनुसार युवक कक्षा ग्यारहवीं का छात्र था, जो शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कठौतिया में पढ़ाई कर रहा था. पानी की समस्या के चलते दूसरे मोहल्ले में स्थित तालाब में नहाने गया था, जहां युवक गहरे पानी में डूब गया.
रेस्क्यू के दौरान बारिश होने से आई बाधा
तालाब में डूबे युवक का रेस्क्यू अभियान जारी था, उसी समय अचानक मौसम के बदलने से बारिश होने लगी, जिसके चलते लगभग तीन घंटे तक तलाशी अभियान को रोकना पड़ा.
पहले भी हो चुके हैं हादसे
लोगों ने बताया कि, ऐसी घटना पहले भी हो चुकी है, जिसमें पहले भी आदिवासी टोला स्थित इस तालाब में वृद्ध महिला और बालिका की मौत हो चुकी है. इस तालाब में डूबने से ये तीसरी मौत है.