डिंडोरी। कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए जारी 21 दिनों के लॉकडाउन को लेकर शहपुरा नगर पालिका अध्यक्ष राजेश गुप्ता ने बताया कि सभी 15 वार्डों में सेनिटाइजेशन का कार्य करवाया जा रहा है. साथ ही नगर में सफाई व्यवस्था कार्य भी सुचारू रूप से किया जा रहा है. फॉगिंग मशीन वार्डों मे चलवाई जा रही है.
नगर पालिका अध्यक्ष राजेश गुप्ता ने लोगों से अपील की है कि कोरोना वायरस से बचाव व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें. उन्होंने बताया कि आज नगर के सभी वार्डों में मास्क वितरित करवाने की प्रक्रिया चालू है. इसके अलावा जरूरतमंदों के लिए भोजन व्यवस्था की जा रही है.