डिंडोरी। शहपुरा में छात्रों से फीस के नाम पर अवैध वसूली के आरोप में प्राचार्य को गिरफ्तार किया गया है, हालांकि आरोपी प्राचार्य को तहसील न्यायालय से शर्तों पर जमानत मिल गई है.
मामला जिले के संग्रामपुर हाईस्कूल का है, बताया जा है कि प्रिंसिपल प्रभात ठाकुर ने दसवीं कक्षा के छात्रों से एक-एक हजार रुपये वसूल लिए और पैसे नही देने वाले छात्रों को प्रवेश पत्र देने में आना कानी की जा रही थी. इस पर छात्र अपनी गुहार लेकर विधायक भूपेंद्र मरावी के दफ्तर पहुंचे. इस मामले की जानकारी मिलने पर विधायक ने एसडीएम को फौरन कार्रवाई के निर्देश दिए.
विधायक के निर्देश के बाद प्रिंसिपल प्रभात ठाकुर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. जहां तहसीलदार ने आरोपी प्रिंसिपल को निजी मुचलके पर सशर्त रिहा कर दिया. तहसीलदार ने प्रिंसिपल को निर्देशित किया है कि सभी बच्चों से वसूली गई फीस की राशि वापस करें और छात्रों को परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र दिए जाएं.
बड़ा सवाल यह है कि सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों की फीस शासन ने माफ की है तो उक्त वसूली किसके लिए की जा रही थी.