डिंडौरी। जिला के समनापुर पुलिस ने अंधी हत्याकांड का आज खुलासा प्रेस वार्ता आयोजित कर किया है. प्रेस वार्ता के दौरान डिंडौरी पुलिस अधीक्षक संजय कुमार सिंह ने बताया कि मृतका के आरोपी से अवैध संबंध थे, जिसने मृतका के पैसों के लालच के चलते उसकी हत्या कर लाश को रामनगर के बांध में साड़ियों से बांधकर फेंक दिया था. वहीं समनापुर पुलिस ने आरोपी और उसके सहयोगियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. घटना का खुलासा करने वाली समनापुर टीम को एसपी ने पुरुस्कृत करने की घोषणा की है.
महिला की रिपोर्ट पर समनापुर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की और युवती के प्रेमी को खोजना शुरू किया. आरोपी के बारे में समनापुर पुलिस को जानकारी मिली कि उसका गुमशुदा के साथ प्रेम संबंध चल रहा था. समनापुर पुलिस ने आरोपी को पकड़कर पूछताछ की.
पुलिस अधीक्षक संजय सिंह ने ईटीवी भारत को बताया कि आरोपी की नीयत युवती के 21 लाख रुपए पर थी. युवती ने जब अपने पैसे मांगे और आरोपी पर शादी का दबाव बनाया तो उसने अपनी पत्नी और अपने रिश्तेदार के साथ मिलकर युवती की हत्या का प्लान बनाया.
युवती को लेकर 13 सितंबर को लेकर तीनों रामनगर के जंगल डेम में आ गए, जहां रात्रि रुकने के बहाने सोते समय आरोपी ने युवती की हत्या कर दी. लाश को कंबल में बांधकर उसे डम की झाड़ियों में फेंक दिया और इसका मोबाइल जला दिया ताकि सबूत न मिल सके.
समनापुर पुलिस ने विभिन्न धाराओ में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया. वही हत्याकांड का खुलासा करने वाली समनापुर पुलिस को पुलिस अधीक्षक संजय कुमार सिंह ने पुरुस्कार देने की घोषणा की है.