ETV Bharat / state

जादू-टोने के शक में बैगा युवक की बेरहमी से पिटाई, आरोपी गिरफ्तार

जिले की सिमरिया गांव में एक युवक को देर रात कुछ लोगों ने जादू टोने के शक में लाठी डंडे और चप्पलों से तब तक मारा जब तक वह बेहोश नहीं हो गया.मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर बैगा युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया.

author img

By

Published : May 26, 2019, 4:32 PM IST

बैगा युवक की बेरहमी से पिटाई

डिंडौरी। जिले की सिमरिया गांव में एक युवक को देर रात कुछ लोगों ने जादू टोने के शक में लाठी डंडे और चप्पलों से तब तक मारा जब तक वह बेहोश नहीं हो गया. वहीं उसके साथी दोस्त ने जब डिंडौरी कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई तब जाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर बैगा युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया.

बैगा युवक की बेरहमी से पिटाई

सिमरिया गांव के चक्की टोला में राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र कहे जाने वाले एक बैगा युवक को कुछ लोगों ने बुरी तरह से पिटा. युवक रामरतन का आरोप है कि जब वह देर रात अपने साथी के साथ सिमरिया गांव जा रहा था तभी रास्ते में चक्की टोला के पास कुछ लोग आए और लाठी-डंडे और चप्पलों से यह कहकर उसकी पिटाई करने लगे कि तुम गांव में जादू टोना करने आये हो और तब तक मारते रहे जब तक वह अधमरा नहीं हुआ. आरोपियों ने रामरतन को बेहोशी की हालत में पेड़ से बांध दिया ताकि वह भाग न सके.
वहीं घटना के वक्त उसका साथी रामपाल सरैया ने डिंडौरी पहुंचकर कोतवाली पुलिस को लिखित शिकायत की. इस पूरे घटनाक्रम में डिंडौरी के एसडीओपी भगत सिंह गोठरिया का कहना है कि पीड़ित की शिकायत के आधार पर आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

डिंडौरी। जिले की सिमरिया गांव में एक युवक को देर रात कुछ लोगों ने जादू टोने के शक में लाठी डंडे और चप्पलों से तब तक मारा जब तक वह बेहोश नहीं हो गया. वहीं उसके साथी दोस्त ने जब डिंडौरी कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई तब जाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर बैगा युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया.

बैगा युवक की बेरहमी से पिटाई

सिमरिया गांव के चक्की टोला में राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र कहे जाने वाले एक बैगा युवक को कुछ लोगों ने बुरी तरह से पिटा. युवक रामरतन का आरोप है कि जब वह देर रात अपने साथी के साथ सिमरिया गांव जा रहा था तभी रास्ते में चक्की टोला के पास कुछ लोग आए और लाठी-डंडे और चप्पलों से यह कहकर उसकी पिटाई करने लगे कि तुम गांव में जादू टोना करने आये हो और तब तक मारते रहे जब तक वह अधमरा नहीं हुआ. आरोपियों ने रामरतन को बेहोशी की हालत में पेड़ से बांध दिया ताकि वह भाग न सके.
वहीं घटना के वक्त उसका साथी रामपाल सरैया ने डिंडौरी पहुंचकर कोतवाली पुलिस को लिखित शिकायत की. इस पूरे घटनाक्रम में डिंडौरी के एसडीओपी भगत सिंह गोठरिया का कहना है कि पीड़ित की शिकायत के आधार पर आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Intro:एंकर _ आदिवासी जिला अंधविश्वास की बेड़ियों में आज भी जकड़ा हुआ है। जिसका जीता जागता नमूना तब देखने को मिला जब एक युवक को देर रात कुछ लोगो ने जादू टोने के शक में लाठी डंडे और चप्पलों से तब तक मारा जब तक वह बेहोश नही हुआ। आरोप है कि इसके बाद बैगा युवक को लोगो ने पेड़ से बांध दिया ताकि वह भाग न सके।वही उंसके साथी दोस्त ने जब डिंडौरी कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई तब जाकर मौके पर पहुँची पुलिस ने बैगा युवक को आरोपीयो के चंगुल से छुड़वाकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ उसका उपचार जारी है।घटना डिंडौरी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सिमरिया के चक्की टोला की है।


Body:वि ओ 01 _जिला अस्पताल के मेल वार्ड में भर्ती यह कोई साधारण युवक नही बल्कि राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र कहे जाने वाला बैगा है ।घायल युवक का नाम रामरतन है जिसकी उम्र 30 वर्ष निवासी तितराही है। बैगा युवक की छाती,पैर हाथो अंदरूनी चोटे आई है।रामरतन का आरोप है कि जब वह देर रात अपने साथी के साथ सिमरिया गाँव जा रहा था तभी रास्ते मे चक्की टोला के पास कुछ लोग आए लाठी डंडे और चप्पलों से उसकी पिटाई करने लगे और तब तक मारते रहे जब तक वह अधमरा नही हुआ ।आरोपियो ने रामरतन को बेहोशी की हालत में पेड़ से बांध दिया ताकि वह भाग न सके।

वि ओ02 वही घटना के वक्त उसका साथी रामपाल सरैया ने फ़ोन पर डायल 100 को सूचना दी लेकिन घंटो बीत जाने के बाद जब डायल 100 नही पहुँची तो रामपाल ने डिंडौरी पहुँचकर कोतवाली पुलिस को लिखित शिकायत की।जहाँ शिकायत के बाद हरकत में आई पुलिस ने मौके से गंभीर रूप से घायल रामरतन बैगा को सुबह के लगभग 4 बजे जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ उसका इलाज जारी है।रामरतन के दोस्त रामपाल की माने तो रामरतन बैगा अपनी जमीन की रजिस्ट्री के काम से शनिवार के दिन डिंडौरी आया हुआ था ।रामरतन तितराही गाँव का रहने वाला था ।वापस जाने के समय रात ज्यादा हो गई थी जिसके बाद रामरतन और रामपाल दोनो पैदल रामपाल के गाँव सिमरिया के लिए निकले।घर से खाना खाने के बाद दूसरे टोले जाते वक्त रात करीब 2 बजे रामरतन पर सिमरिया गाँव के ही गंगा राम,राजकुमारी और सुदामा ने लाठी डंडे चप्पल से हमला कर दिया यह कहकर की तुम गाँव मे जादू टोना करने आये हो।

वि ओ 03 इस पूरे घटनाक्रम में डिंडौरी के एसडीओपी भगत सिंह गोठरिया का कहना है कि पीढित की शिकायत के आधार पर आरोपीयो के विरुद्ध धारा 323,294,341 का अपराध दर्ज किया गया है और आरोपियों की गिरफ्तारी हो गई है जांच जारी है।


Conclusion:बाइट 1 _ राम रतन बैगा, पीढित बैगा
बाइट 2 _ रामपाल सरैया_ पीढित बैगा का दोस्त
बाइट 3 _ भगत सिंह गोठरिया_ एसडीओपी डिंडौरी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.