डिंडौरी। समनापुर विकासखंड के अंतर्गत आने वाले अंडई गांव में खरमेर नदी पर बनने वाले बांध का विरोध शुरू हो गया है. ग्रामीण बीते 11 दिनों से इस बांध के विरोध में आंदोलन कर रहे हैं. ये बांध पिछली सरकार के समय में पास हो गया था तभी से ग्रामीण इसका विरोध कर रहे थे, लेकिन 11 दिल पहले जल संसाधन विभाग ने भूमिपूजन कर दिया तभी से ग्रामीणों में आक्रोश है.
जल संसाधन विभाग ने 11 दिन पहले भूमि पूजन किया था और विवाद से निपटने के लिए पुलिस फोर्स तैनात की गई थी. लेकिन जैसे ही बांध के भूमि पूजन की जानकारी अंडई और आसपास के ग्रामीणों को लगी वैसे ही ग्रामीण सैकड़ों की तादात में इकट्ठा होकर विरोध करना शुरू कर दिए और मौके पर ही धरने पर बैठ गए.
खरमेर नदी पर बनने वाले बांध की लागत 3 अरब 48 करोड़ का भी बजट पास हो चुका है और इसके लिए प्रशासन तैयारी पूरी कर मुआवजा की राशि अधिकांश ग्रामीणों को बांट चुका है. लेकिन अभी भी इलाके के कई ग्रामीण मुआवजा न लेकर अपनी जमीन बांध के लिए नहीं देना चाहते हैं.