डिंडौरी। डिंडौरी में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं ने शहपुर में विजय दिवस को याद करते हुए प्रहार महायज्ञ का आयोजन किया. जिसमें लगभग 50 स्वयंसेवकों ने इस महायज्ञ में सहभागिता दर्ज कर विजय दिवस को अलग अंदाज में मनाया. इस दौरान स्वयंसेवकों ने प्रहार के लिए दंड का प्रयोग भी किया. जिसमें बच्चे, बुजुर्ग, महिलाएं और युवा शामिल हुए.
5 हजार से अधिक दंड प्रहार का अभ्यास किया गया. आयोजन में स्वयंसेवकों ने लोगों को विजय दिवस की शौर्य गाथा से अवगत कराया. इसके अलावा भी कई कार्यक्रमों के आयोजन किए गए. जिसमें स्वयंसेवकों ने अपनी-अपनी कला का प्रदर्शन किया.
स्वयंसेवक नेमलाल धुर्वे ने बताया कि विजय दिवस पर इस तरह के आयोजन हर साल किए जाते हैं. जिससे सभी को देश के वीर जवानों की जानकारी मिलती है. बता दें कि 1971 के युद्ध में पाकिस्तान पर भारत की जीत के उपलक्ष्य में विजय दिवस मनाया जाता है. इस युद्ध में 90 हजार से भी ज्यादा पाकिस्तानी सेना के जवानों ने भारतीय सेना के सामने आत्मसमर्पण कर दिया था. जिसके बाद पूर्वी पाकिस्तान आजाद हो गया. जिसे नए देश बांग्लादेश के रुप में देशभर में नई पहचान मिली थी.