ETV Bharat / state

लॉकडाउन के चलते गहराया राशन का संकट, जनता ने किया पार्षद का घेराव - Birsa Munda Jhurki Tola

डिंडोरी जिला मुख्यालय के वार्ड 15 के बिरसा मुंडा झुरकी टोला वार्ड के लोगों को लॉकडाउन के कारण खासी दिक्कतों का समना करना पड़ रहा है. हालत ये है कि वार्ड के कई लोगों के पास ना तो राशन है और ना ही खाते से पैसे निकालने दिया जा रहा है. जिसके चलते कई परिवारों के घर 3 दिन से चूल्हे तक नहीं जले हैं.

Ration crisis deepens due to lockdown, public encircles councilor
डिंडोरी में लॉकडाउन के चलते गहराया राशन का संकट
author img

By

Published : Apr 11, 2020, 11:51 AM IST

Updated : Apr 11, 2020, 2:16 PM IST

डिंडोरी। एमपी में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की बढ़ती संख्या के चलते लॉकडाउन है. लोग अपने घरों में कैद हैं.जिसके चलते डिंडोरी जिला मुख्यालय के वार्ड 15 के बिरसा मुंडा झुरकी टोला वार्ड के लोगों को खासी परेशानियों का समना करना पड़ रहा है. हालत ये है कि वार्ड के कई लोगों के पास न तो राशन है और ना ही खाते से पैसे निकालने दिया जा रहा है.जिसके चलते कई परिवारों के घर 3 दिन से चूल्हे तक नहीं जले हैं. इस समस्या को देख वार्ड के पार्षद ने नगर परिषद के अधिकारियों को पत्र लिखने की बात कही है.

Ration crisis deepens due to lockdown, public encircles councilor
डिंडोरी में लॉकडाउन के चलते गहराया राशन का संकट

लॉकडाउन के चलते हालात बिगड़ने लगे हैं. वार्ड वासी अपनी समस्याओं को लेकर सड़कों पर उतर गये. जिन्हें समझाने पहुंचे वार्ड पार्षद मोहन सिंह को वार्डवासियों ने घेर लिया.जिसके बाद पार्षद ने उन्हें समझाते हुए नगर परिषद के अधिकारियों को पत्र लिखकर जल्द समस्या के निराकरण का आश्वासन दिया.

बिरसा मुंडा झुरकी टोला निवासी चमरू सिंह परस्ते ने बताया कि उन्हें लॉक डाउन के चलते ईको बैंक से पैसा नहीं निकालने दिया जा रहा है. बैंक जाने पर बैंक अधिकारी भगा देते हैं. जिसके चलते आर्थिक संकट गहराने लगा है. वहीं सुशीला बाई ने बताया कि उनके पास खाने-पीने की सामग्री नहीं है. पैसे भी नही है. गैस टंकी खाली है. वहीं बबली बाई का कहना है कि उनके घर पर न लाइट है न ही पानी, 3 बच्चों को कैसे पालें इसकी चिंता सताने लगी है.

वहीं इस पूरे मामले में पार्षद मोहन सिंह राठौर का कहना है कि वार्ड के लोगों के पास राशन कार्ड न होने से राशन नहीं मिल रहा है. वार्डवासियों की समस्याओं को लेकर वो नगर परिषद डिंडोरी के अधिकारियों को पत्र लिख चुके है.

डिंडोरी। एमपी में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की बढ़ती संख्या के चलते लॉकडाउन है. लोग अपने घरों में कैद हैं.जिसके चलते डिंडोरी जिला मुख्यालय के वार्ड 15 के बिरसा मुंडा झुरकी टोला वार्ड के लोगों को खासी परेशानियों का समना करना पड़ रहा है. हालत ये है कि वार्ड के कई लोगों के पास न तो राशन है और ना ही खाते से पैसे निकालने दिया जा रहा है.जिसके चलते कई परिवारों के घर 3 दिन से चूल्हे तक नहीं जले हैं. इस समस्या को देख वार्ड के पार्षद ने नगर परिषद के अधिकारियों को पत्र लिखने की बात कही है.

Ration crisis deepens due to lockdown, public encircles councilor
डिंडोरी में लॉकडाउन के चलते गहराया राशन का संकट

लॉकडाउन के चलते हालात बिगड़ने लगे हैं. वार्ड वासी अपनी समस्याओं को लेकर सड़कों पर उतर गये. जिन्हें समझाने पहुंचे वार्ड पार्षद मोहन सिंह को वार्डवासियों ने घेर लिया.जिसके बाद पार्षद ने उन्हें समझाते हुए नगर परिषद के अधिकारियों को पत्र लिखकर जल्द समस्या के निराकरण का आश्वासन दिया.

बिरसा मुंडा झुरकी टोला निवासी चमरू सिंह परस्ते ने बताया कि उन्हें लॉक डाउन के चलते ईको बैंक से पैसा नहीं निकालने दिया जा रहा है. बैंक जाने पर बैंक अधिकारी भगा देते हैं. जिसके चलते आर्थिक संकट गहराने लगा है. वहीं सुशीला बाई ने बताया कि उनके पास खाने-पीने की सामग्री नहीं है. पैसे भी नही है. गैस टंकी खाली है. वहीं बबली बाई का कहना है कि उनके घर पर न लाइट है न ही पानी, 3 बच्चों को कैसे पालें इसकी चिंता सताने लगी है.

वहीं इस पूरे मामले में पार्षद मोहन सिंह राठौर का कहना है कि वार्ड के लोगों के पास राशन कार्ड न होने से राशन नहीं मिल रहा है. वार्डवासियों की समस्याओं को लेकर वो नगर परिषद डिंडोरी के अधिकारियों को पत्र लिख चुके है.

Last Updated : Apr 11, 2020, 2:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.