डिंडोरी। एमपी में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की बढ़ती संख्या के चलते लॉकडाउन है. लोग अपने घरों में कैद हैं.जिसके चलते डिंडोरी जिला मुख्यालय के वार्ड 15 के बिरसा मुंडा झुरकी टोला वार्ड के लोगों को खासी परेशानियों का समना करना पड़ रहा है. हालत ये है कि वार्ड के कई लोगों के पास न तो राशन है और ना ही खाते से पैसे निकालने दिया जा रहा है.जिसके चलते कई परिवारों के घर 3 दिन से चूल्हे तक नहीं जले हैं. इस समस्या को देख वार्ड के पार्षद ने नगर परिषद के अधिकारियों को पत्र लिखने की बात कही है.
लॉकडाउन के चलते हालात बिगड़ने लगे हैं. वार्ड वासी अपनी समस्याओं को लेकर सड़कों पर उतर गये. जिन्हें समझाने पहुंचे वार्ड पार्षद मोहन सिंह को वार्डवासियों ने घेर लिया.जिसके बाद पार्षद ने उन्हें समझाते हुए नगर परिषद के अधिकारियों को पत्र लिखकर जल्द समस्या के निराकरण का आश्वासन दिया.
बिरसा मुंडा झुरकी टोला निवासी चमरू सिंह परस्ते ने बताया कि उन्हें लॉक डाउन के चलते ईको बैंक से पैसा नहीं निकालने दिया जा रहा है. बैंक जाने पर बैंक अधिकारी भगा देते हैं. जिसके चलते आर्थिक संकट गहराने लगा है. वहीं सुशीला बाई ने बताया कि उनके पास खाने-पीने की सामग्री नहीं है. पैसे भी नही है. गैस टंकी खाली है. वहीं बबली बाई का कहना है कि उनके घर पर न लाइट है न ही पानी, 3 बच्चों को कैसे पालें इसकी चिंता सताने लगी है.
वहीं इस पूरे मामले में पार्षद मोहन सिंह राठौर का कहना है कि वार्ड के लोगों के पास राशन कार्ड न होने से राशन नहीं मिल रहा है. वार्डवासियों की समस्याओं को लेकर वो नगर परिषद डिंडोरी के अधिकारियों को पत्र लिख चुके है.