डिंडौरी। डिंडौरी नगर परिषद क्षेत्र सहित आसपास के इलाकों में अवैध शराब की खुल्लेआम बिक्री हो रही है. इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. एसडीओपी रविप्रकाश कोल ने बताया कि, मुखबिर से सूचना मिली थी कि, बस स्टैंड के पास कुछ लोग अवैध शराब बिक्री कर रहे हैं. जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की. जहां से भरी मात्रा में विदेशी शराब जब्त किया गया है.
पुलिस का कहना है कि, तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है. वही एसडीओपी रविप्रकाश कोल का कहना है की, अवैध शराब का कारोबार करने वालों पर लगातार कार्रवाई की जा रखी है.