डिंडौरी। देश भर में तेजी से बढ़ रहे कोरोना वायरस के मरीजों को देखते हुए महाकौशल क्षेत्र सहित डिंडौरी में कोतवाली पुलिस हाथों में माइक लेकर डिंडौरी मुख्यालय की सड़कों पर उतर गई है. पुलिस शहर के प्रमुख चौराहों पर जाकर लोगों से अपील कर रही है. पुलिस लोगों को समझाइश दे रही है कि कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए भीड़-भाड़ वाले इलाके में न जाए और काम न हो तो घर पर ही रहें.
जानकारी देते हुए जिला अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार सिंह ने बताया कि पुलिस विभाग, जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के साथ बेहतर तालमेल बनाकर कोरोना वायरस से बचने के लिए लोगों को जागरूक कर रहा है. इसके लिए पुलिस चौराहों के अलावा बस स्टैंड पहुंचकर बस मालिकों समेत आम जनता को कोरोना वायरस से बचने और इसे फैलने से रोकने के लिए जागरूक किया जा रहा है.
हाथ मे माइक लेकर बस स्टैंड में लोगों को जागरूक कर रहे कोतवाली पुलिस सब इंस्पेक्टर अखिलेश दाहिया ने लोगों को बताया कि जबलपुर में चार कोरोना वायरस के मरीज पाए गए हैं, जिसके बाद कोरोना और न फैले इसके लिए आप सभी भीड़ वाले इलाके में न जाएं. लोगों से हाथ न मिलाएं, घर पर ही रहें, हाथों को ज्यादा धोएं, कोई भी दूसरे राज्य से आता है तो उसकी जानकारी जिला अस्पताल में तुरंत दें.
जागरूक करने के उद्देश्य से कोतवाली पुलिस डिंडौरी मुख्यालय के जबलपुर बस स्टेंड, भारत माता चौक, सब्जी मंडी, पुरानी डिंडौरी तिराहा, समनापुर तिराहा, मंडला बस स्टैंड सहित भीड़-भाड़ वाले इलाके पर पहुंच कर लोगों को जागरूक कर रही है.