डिंडौरी। कोतवाली पुलिस ने अगस्त महीने में हुई लूट की घटना का खुलासा करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, इसके साथ ही पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से लूट की सामग्री- मोटरसाइकिल, मोबाइल जब्त किया है. बता दें कि ये लूट राई घाट में हुई थी, जिसके बाद से आरोपी फरार थे, पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया.
दरअसल मामला 9 अगस्त का है जब राई घाट इलाके में दो युवकों के साथ लूट हुई थी. लूट कि इस घटना के दौरान नकाबपोश आरोपियों ने एक मोटरसाइकिल 2 मोबाइल और 7 हजार नगद लूट कर फरार हो गए थे. जिसके बाद पुलिस ने मामला कायम कर जांच शुरू कर दी थी. वहीं पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपी विजित यादव और उसके तीन अन्य साथियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की. जिसके बाद आरोपियों ने गुनाह कबूल किया और साथ ही पुलिस ने इनके पास से मोबाइल, मोटरसाइकिल बरामद की है.