डिंडौरी। जिले के अमरपुर जनपद पंचायत की कमरासोढ़ा ग्राम पंचायत में शहपुरा विधायक भूपेंद्र मरावी 'आप की सरकार आप के द्वार' कार्यक्रम में पहुंचे थे. जहां सभा को संबोधित करते हुए सरदार पटेल के जन्मदिन पर उन्हें याद कर रहे थे, तभी विधायक लौह पुरुष का नाम भूल गए और उन्हें डॉक्टर वल्लभ भाई पटेल कह के याद किया.
कार्यक्रम में हितग्राहियों को शासकीय योजनाओं से लाभान्वित कर योजनाओं के आदेश पत्र, ट्राई साइकिल, चेक सहित कमरासोढ़ा क्षेत्र की रानी दुर्गावती मछुआ समिति को मछली पालन का पट्टा प्रदान किया. वहीं हितग्राही के दिव्यांग पेंशन नहीं मिलने की शिकायत पर कलेक्टर बी कार्तिकेयन ने पंचायत सचिव, जनपद सीईओ को मंच पर ही फटकार लगा दी.
मंच के बाद जब विधायक जनता के बीच संवाद करने पहुंचे तो ग्रामीणों ने मूलभूत समस्याएं जैसे आवास, पेयजल, भूमि हीन और नामांतरण के अलावा बंटवारा नहीं होने की समस्या से अवगत कराया. वहीं कुछ किसानों ने अपना फसल ऋण माफ किये जाने का आवेदन दिखाते हुए बताया कि आवेदन के बाद भी उसका ऋण माफ नहीं हुआ है. विधायक को लोगों ने बताया कि मजदूरी की जितनी भी राशि बैंक खाते में जमा होती है, बैंक वाले कर्ज के नाम पर काट लेते हैं.