ETV Bharat / state

लौह पुरुष को याद करते विधायक भूले नाम, डॉक्टर वल्लभ भाई पटेल कह किया संबोधित

author img

By

Published : Nov 1, 2019, 10:55 AM IST

Updated : Nov 1, 2019, 2:17 PM IST

एकता दिवस पर सरदार पटेल को याद करते हुए शहपुरा विधायक भूपेंद्र मरावी ने लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल का नाम भूल गए और उन्हें डॉक्टर वल्लभ भाई पटेल कह कर संबोधित किया.

विधायक भूले लौह पुरुष का नाम

डिंडौरी। जिले के अमरपुर जनपद पंचायत की कमरासोढ़ा ग्राम पंचायत में शहपुरा विधायक भूपेंद्र मरावी 'आप की सरकार आप के द्वार' कार्यक्रम में पहुंचे थे. जहां सभा को संबोधित करते हुए सरदार पटेल के जन्मदिन पर उन्हें याद कर रहे थे, तभी विधायक लौह पुरुष का नाम भूल गए और उन्हें डॉक्टर वल्लभ भाई पटेल कह के याद किया.

विधायक भूले लौह पुरुष का नाम

कार्यक्रम में हितग्राहियों को शासकीय योजनाओं से लाभान्वित कर योजनाओं के आदेश पत्र, ट्राई साइकिल, चेक सहित कमरासोढ़ा क्षेत्र की रानी दुर्गावती मछुआ समिति को मछली पालन का पट्टा प्रदान किया. वहीं हितग्राही के दिव्यांग पेंशन नहीं मिलने की शिकायत पर कलेक्टर बी कार्तिकेयन ने पंचायत सचिव, जनपद सीईओ को मंच पर ही फटकार लगा दी.

मंच के बाद जब विधायक जनता के बीच संवाद करने पहुंचे तो ग्रामीणों ने मूलभूत समस्याएं जैसे आवास, पेयजल, भूमि हीन और नामांतरण के अलावा बंटवारा नहीं होने की समस्या से अवगत कराया. वहीं कुछ किसानों ने अपना फसल ऋण माफ किये जाने का आवेदन दिखाते हुए बताया कि आवेदन के बाद भी उसका ऋण माफ नहीं हुआ है. विधायक को लोगों ने बताया कि मजदूरी की जितनी भी राशि बैंक खाते में जमा होती है, बैंक वाले कर्ज के नाम पर काट लेते हैं.

डिंडौरी। जिले के अमरपुर जनपद पंचायत की कमरासोढ़ा ग्राम पंचायत में शहपुरा विधायक भूपेंद्र मरावी 'आप की सरकार आप के द्वार' कार्यक्रम में पहुंचे थे. जहां सभा को संबोधित करते हुए सरदार पटेल के जन्मदिन पर उन्हें याद कर रहे थे, तभी विधायक लौह पुरुष का नाम भूल गए और उन्हें डॉक्टर वल्लभ भाई पटेल कह के याद किया.

विधायक भूले लौह पुरुष का नाम

कार्यक्रम में हितग्राहियों को शासकीय योजनाओं से लाभान्वित कर योजनाओं के आदेश पत्र, ट्राई साइकिल, चेक सहित कमरासोढ़ा क्षेत्र की रानी दुर्गावती मछुआ समिति को मछली पालन का पट्टा प्रदान किया. वहीं हितग्राही के दिव्यांग पेंशन नहीं मिलने की शिकायत पर कलेक्टर बी कार्तिकेयन ने पंचायत सचिव, जनपद सीईओ को मंच पर ही फटकार लगा दी.

मंच के बाद जब विधायक जनता के बीच संवाद करने पहुंचे तो ग्रामीणों ने मूलभूत समस्याएं जैसे आवास, पेयजल, भूमि हीन और नामांतरण के अलावा बंटवारा नहीं होने की समस्या से अवगत कराया. वहीं कुछ किसानों ने अपना फसल ऋण माफ किये जाने का आवेदन दिखाते हुए बताया कि आवेदन के बाद भी उसका ऋण माफ नहीं हुआ है. विधायक को लोगों ने बताया कि मजदूरी की जितनी भी राशि बैंक खाते में जमा होती है, बैंक वाले कर्ज के नाम पर काट लेते हैं.

Intro:आप की सरकार आप के द्वार

एंकर - डिंडौरी जिले के अमरपुर जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत कमरासोढ़ा में शहपुरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक भूपेंद्र मरावी की उपस्थिति में प्रदेश सरकार का अतिमहत्व पूर्ण कार्यक्रम आप की सरकार आप के द्वार का आयोजन किया गया कार्यक्रम में जिले के कलेक्टर बी कार्तिकेयन सहित जिले के सभी अला अधिकारियों मौजूद रहे विभागीय अधिकारियों ने प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभागीय योजनाओं की जानकारी मंच माध्यम से आम जनता को दी |
Body:मंच से अपने उद्बोधन के दौरान कांग्रेस के विधायक भूपेंद्र मरावी सरदार वल्लभ भाई पटेल का नाम भूल गये और उनको डॉक्टर वल्लभ भाई बोल गये । विधायक महोदय ने सरकार के कार्यो की जम कर तारीफ की वही जब आम जनता बीच जनसंवाद करने पहुंचे तो ग्रामीणों ने मूलभूत समस्या आवास, पेयजल, भूमि हीन और नामांतरण और बटवारे नहीं होने की समस्या से अवगत कराया। वही राय सिंह किसान ने अपना फसल ऋण माफ़ किये जाने का आवेदन दिखते हुए बताया की आवेदन के बाद भी उसका ऋण माफ़ नहीं हुआ है रोजगार गारंटी में मजदूरी के काम की जीतनी भी राशि बैंक खाते में जमा होती है बैंक वाले कर्ज के नाम पर पूरी राशि काट लेते है |
मंच पर हितग्राही द्वारा दिव्यांग पेंशन नहीं मिलाने की शिकायत पर कलेक्टर बी कार्तिकेयन ने ग्राम पंचायत कमरासोढ़ा सचिव सहित जनपद के सीईओ को जमकर फटकार भी लगाई | कार्यक्रम में हितग्राहियों को शासकीय योजनाओं से लाभांवित कर योजनाओं के आदेश पत्र, ट्राई साइकिल, चेक सहित कमरासोढा क्षेत्र की रानी दुर्गवती मछुआ समिति को मछली पालन का पट्टा प्रदान गया।Conclusion:होल्ड 01 भूपेंद्र मरावी,विधायक

बाइट - भूपेंद्र मरावी विधायक विधानसभा क्षेत्र शहपुरा
Last Updated : Nov 1, 2019, 2:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.