डिंडौरी। बजाग तहसील अंतर्गत बिंझोरी गांव में एक व्यक्ति द्वारा कोविड-19 वैक्सीन लगाने पहुंची स्वास्थ्य विभाग की आशा कार्यकर्ता और एएनएम कार्यकर्ताओं से गाली-गलौज करने का मामला सामने आया है. गुरुवार को मिली जानकारी के अनुसार बिंझोरी गांव का निवासी संतराम नागेश खुद को पंच बता रहा था. वहीं ग्रामीणों का कहना है कि संतराम शराब पीकर गांव के लोगों को टीका लगाने से मना करता है. स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों से गाली-गलौच सहित अभद्रतापूर्ण व्यवहार करता है. शासकीय कार्य में बाधा डालता है.
अभी तक कोई कार्रवाई नहीं
जब स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव पहुंची, तो संतराम कार्यकर्ताओं के साथ गाली-गलौच करने लगा. लोगों के समझाइश के बाद वह और गुस्सा हो गया. इसके बाद मामले का शांच कराने के लिए मौके पर पुलिस को बुलाया गया, लेकिन अभी तक इस व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई नहीं हो पाई है.
स्टॉप नर्स भानवती मरावी बताती है कि हम लोग कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए बिंझोरी गांव आए हुए थे, जहां संतराम नागेश द्वारा हमसे वैक्सीन को लेकर गाली-गलौज और अभद्र व्यवहार किया गया. साथ ही में गांव के लोगों को टीका न लगवाने के लिए गुमराह करता रहा.