डिंडोरी। केंद्रीय पर्यटन राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल अल्प प्रवास पर डिंडोरी पहुंचे. जहां पर उन्होंने जोगी टिकरिया स्थित नर्मदा घाट पर मां नर्मदा की पूजा की. इस दौरान पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश धुर्वे सहित बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहे. इसके बाद मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल पूर्व मंत्री ओम प्रकाश धुर्वे के आवास पर गए. जहां कुछ वक्त बिताने के बाद वे अमरकंटक के लिए रवाना हो गए. इस दौरान उन्होंने मीडिया से भी चर्चा की.
मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कोरोना में ये सच है कि देश में पर्यटन इंडस्ट्रीज सबसे पहले बंद हुई और सबसे बाद में शुरू होगी. लेकिन ये पूरी दुनिया की समस्या है भारत इस मामले में अनुकूल स्थिति में है और हमें ये बात समझनी चाहिए कि पूरी दुनिया में प्रधानमंत्री ने जो किया है उस कारण से जो भारतीय जीवनशैली को मान्यता और सम्मान मिला है.
मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने कहा कि आने वाला वक्त में टूरिज्म के लिए बहुत महत्वपूर्ण होगा. जो हमारी परंपरागत चिकित्सा पद्धति है उसके प्रति भी जो विश्वास बढ़ा है, उसका परिणाम है कि विदेशी पर्यटक अपने देश में वापस नहीं जाकर भारत में रहकर अपने आप को सुरक्षित मान रहे हैं. सबसे बड़ी बात ये है कि हम जरूरतमंद थे, लेकिन इसके बावजूद भी हमने ताकतवर देश अमेरिका और ब्राजील सहित 170 देशों को मेडिसिन उपलब्ध कराई हैं. इन तमाम कारणों से दुनिया में भारत की साख बड़ी है.
इसके अलावा उन्होंने कहा कि मैं डिंडोरी की धरती पर खड़ा हूं. आपको एक बात बड़ी जिम्मेदारी से कहनी चाहिए कि कोरोना संक्रमितों की इतनी बड़ी संख्या है, लेकिन उसमें हमारी जनजाति समुदाय के लोगों की संख्या कम से कम है. ये बात बताती है यहां की जीवनशैली और जो जीने का तरीका है वह निरोगी बनाता है.