ETV Bharat / state

कोरोना के बढ़ते खतरे को देख मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश - डिंडौरी न्यूज

कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने कलेक्ट्रेट में अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने कोरोना से बचने के लिए बनाई गई गाइडलान का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए.

Union Minister of State for Steel Faggan Singh Kulaste
केंद्रीय इस्पात राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते
author img

By

Published : Feb 25, 2021, 9:34 AM IST

Updated : Mar 4, 2021, 9:59 AM IST

डिंडौरी। केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने कलेक्ट्रेट में अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक के दौरान केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कोविड-19 कोरोना वायरस संक्रमण से बचने के लिए सभी व्यक्ति मास्क अनिवार्य रूप से पहने, हाथों को सैनिटाइज करें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. उन्होंने डिंडौरी जिले में आने वाले व्यक्तियों का नियमित रूप से स्वास्थ्य परीक्षण करने के निर्देश दिए. केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री कुलस्ते बुधवार को कलक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जिला विकास समन्वय समिति दिशा की बैठक में विभागीय कार्यो की समीक्षा की.

केंद्रीय इस्पात राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने अधिकारियों के साथ की बैठक

इसी दौरान स्वास्थ्य विभाग के सीएमएचओ डॉ आरके मेहरा ने बताया कि जिले से लगभग 70 संविदा एएनएम रेगुलर होने के बाद जिले से ट्रांसफर होकर चली गई. जिस पर केंद्रीय मंत्री ने सीएमएचओ से कहा कि वैसे भी जिले में स्वास्थ्य कर्मियों की संख्या कम है. ऐसे में उन्हें रोकना चाहिए या कलेक्टर को अवगत कराना चाहिए था. वहीं केंद्रीय मंत्री ने कलेक्टर को निर्देश दिए कि राज्य सरकार को इसके लिए पत्राचार करें.

कोरोना को निमंत्रण देती प्रशासनिक लापरवाही

सभी नागरिकों के आयुष्मान कार्ड बनना जरूरी


केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने बैठक के दौरान आगे कहा कि सभी नागरिकों के लिए आयुष्मान कार्ड अनिवार्य रूप से बनाया जाए. इससे लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिलेगा. उन्होंने पंचायत सचिव, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं स्वास्थ्य विभाग के मैदानी अमले को इसके लिए निर्देशित करने को कहा. साथ ही उनके संपर्क में आने वाले नागरिकों को आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए प्रेरित करें. केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा कि दिव्यांग जनों के प्रमाण पत्र बनाने के लिए शिविर का आयोजन किया जाए. इन शिविरों में से दिव्यांग जनों के प्रमाण पत्र बनाए जाएं जिससे दिव्यांग जनों को शासन द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ मिल सके.

कोरोना रिटर्न: बेरोकटोक MP-MH बॉर्डर क्रॉस कर रहे लोग

गांवों को पेयजल सुविधा से जुड़ने के निर्देश

उन्होंने जल जीवन मिशन की प्रगति की समीक्षा की सभी गांवों को इस योजना से जोड़ने के निर्देश दिए. जिससे गांवों में पेयजल समस्या ना हो उन्होंने कहा कि गांव पंचायत स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र में पेयजल सुविधा से जोड़ा जाए. केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने आयोजित बैठक में बस्ती विकास योजना के कार्यो की भी समीक्षा की.

डिंडौरी। केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने कलेक्ट्रेट में अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक के दौरान केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कोविड-19 कोरोना वायरस संक्रमण से बचने के लिए सभी व्यक्ति मास्क अनिवार्य रूप से पहने, हाथों को सैनिटाइज करें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. उन्होंने डिंडौरी जिले में आने वाले व्यक्तियों का नियमित रूप से स्वास्थ्य परीक्षण करने के निर्देश दिए. केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री कुलस्ते बुधवार को कलक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जिला विकास समन्वय समिति दिशा की बैठक में विभागीय कार्यो की समीक्षा की.

केंद्रीय इस्पात राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने अधिकारियों के साथ की बैठक

इसी दौरान स्वास्थ्य विभाग के सीएमएचओ डॉ आरके मेहरा ने बताया कि जिले से लगभग 70 संविदा एएनएम रेगुलर होने के बाद जिले से ट्रांसफर होकर चली गई. जिस पर केंद्रीय मंत्री ने सीएमएचओ से कहा कि वैसे भी जिले में स्वास्थ्य कर्मियों की संख्या कम है. ऐसे में उन्हें रोकना चाहिए या कलेक्टर को अवगत कराना चाहिए था. वहीं केंद्रीय मंत्री ने कलेक्टर को निर्देश दिए कि राज्य सरकार को इसके लिए पत्राचार करें.

कोरोना को निमंत्रण देती प्रशासनिक लापरवाही

सभी नागरिकों के आयुष्मान कार्ड बनना जरूरी


केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने बैठक के दौरान आगे कहा कि सभी नागरिकों के लिए आयुष्मान कार्ड अनिवार्य रूप से बनाया जाए. इससे लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिलेगा. उन्होंने पंचायत सचिव, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं स्वास्थ्य विभाग के मैदानी अमले को इसके लिए निर्देशित करने को कहा. साथ ही उनके संपर्क में आने वाले नागरिकों को आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए प्रेरित करें. केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा कि दिव्यांग जनों के प्रमाण पत्र बनाने के लिए शिविर का आयोजन किया जाए. इन शिविरों में से दिव्यांग जनों के प्रमाण पत्र बनाए जाएं जिससे दिव्यांग जनों को शासन द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ मिल सके.

कोरोना रिटर्न: बेरोकटोक MP-MH बॉर्डर क्रॉस कर रहे लोग

गांवों को पेयजल सुविधा से जुड़ने के निर्देश

उन्होंने जल जीवन मिशन की प्रगति की समीक्षा की सभी गांवों को इस योजना से जोड़ने के निर्देश दिए. जिससे गांवों में पेयजल समस्या ना हो उन्होंने कहा कि गांव पंचायत स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र में पेयजल सुविधा से जोड़ा जाए. केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने आयोजित बैठक में बस्ती विकास योजना के कार्यो की भी समीक्षा की.

Last Updated : Mar 4, 2021, 9:59 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.