डिंडौरी। खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह डिंडौरी पहुंचे. जहां उन्होंने वरिष्ठ राष्ट्रीय स्वयं सेवक प्रेम सिंह मार्को के निधन पर श्रद्धांजलि दी. कैबिनेट मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने कहा आज प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का डिंडौरी में दौरा था, लेकिन वह किसी कारणों के चलते डिंडौरी नहीं आ सके.
मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने बताया कि उनके पास सुबह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का फोन आया था. जिनके निर्देश पर वे डिंडौरी जिला के समनापुर क्षेत्र में जा रहे हैं और दिवंगत प्रेम सिंह मार्को को श्रद्धांजलि देंगे दिवंगत के परिजनों से मुलाकात करने के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे. खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री ने कहा कि जिस तरह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं ठीक वैसे ही बीजेपी भी लीडर के लिए निरीक्षण करती है. इस दौरान मंत्री बिसाहूलाल सिंह के अगुवाई करने डिंडौरी रेस्ट हाउस में कलेक्टर डिंडौरी बी.कार्तिकेयन सहित भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे.
अनूपपुर उपचुनाव में उम्मीदवार
मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने कमलनाथ और दिग्विजय सिंह को लेकर कहा कि अनूपपुर में होने वाले उपचुनाव से जुड़ा था जिसके जवाब में कैबिनेट मंत्री बिसाहू लाल ने की कांग्रेस का कैंडिडेट्स अभी तय ही नहीं है जबकि भाजपा की तैयारी पूरी है. अनूपपुर उपचुनाव की तैयारियों को लेकर मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने कहा कि अनूपपुर में आज तक कांग्रेस पार्टी ने कोई केंडिडेट तय नहीं कर पाई है. उन्होंने कहा कि आज तारीख तक कांग्रेस का कोई केंडिडेट नहीं है. इससे बड़ी बात और क्या हो सकती है.
बिसाहूलाल सिंह का कांग्रेस पर हमला
कैबिनेट मंत्री बिसाहू लाल ने कांग्रेस के कद्दावर नेता कमलनाथ और दिग्विजय सिंह पर सीधा हमला बोलते हुए कहा है कि जब भी कांग्रेस के कार्यकर्ता इनके पास जाते हैं और अपने कोई उम्मीदवार के बारे में बात करते हैं तो वे कहते हैं कि सर्वे चल रहा है और कांग्रेस पार्टी में सर्वे के आधार पर टिकिट दिया जाता है. मंत्री बिसाहू लाल यही नहीं रुके उन्होंने कहा कि ऐसे ही बीते लोकसभा चुनाव में कमलनाथ और दिग्विजय सिंह ने हवाई सर्वे करते हुए धोखे से सीधी की प्रमिला सिंह को कैंडिडेट चुना. जब वे अपनी खेत पर खड़ी थीं उसके बाद प्रमिला सिंह 4 लाख 70 हजार वोटों से हारी थीं. जिस तरह से शिवराज सिंह चौहान हवाई दौरे कर प्रदेश के किसानों की खराब फसल का सर्वे करते हैं. उसी तरह से कमलनाथ और दिग्विजय सिंह हवाई सर्वे कर कैंडिडेट चुनते हैं अगर इनका सर्वे डिंडौरी में होगा तो यहीं का केंडिडेट चुन लेंगे.