डिंडौरी। जिले में समनापुर विकास खंड के प्राथमिक शाला कुरेली में 15 दिनों से बच्चों को मिड डे मील नहीं मिल रहा है. खास बात ये है कि ये घटना कैबिनेट मंत्री ओमकार सिंह मरकाम के गृह जिले की है, जहां नौनिहाल स्कूल को मिड डे मील नहीं मिल रहा है, जबकि प्रधानाध्यापिका ने जनशिक्षक को जानकारी दी फिर भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है.
कुरेली प्राथमिक शाला के बच्चे भूखे पेट घर लौटने को मजबूर हैं. जब इस मामले में स्कूल के शिक्षकों से बात की गई तो उन्होंने नवज्योति स्वसहायता समूह पर आरोप लगाते हुए बताया कि समूह अध्यक्ष की लापरवाही की वजह से स्कूल में मिड डे मील कई दिनों से बंद है.
जिले में ये कोई नयी बात नहीं है. समनापुर विकासखंड के लगभग सभी सरकारी स्कूलों में मिड डे मील के यही हाल है. बच्चों को पोषण उपलब्ध कराने और उनके स्वास्थ्य में सुधार लाने के उद्देश्य से शुरू की गई इस योजना में नौनिहालों को न तो मेन्यु के हिसाब से खाना मिल रहा है और न ही पौष्टिक आहार.