डिंडोरी। अमरपुर पुलिस ने 5 महीने से फरार चल रहे 10 हजार रुपए के इनामी आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम समीर खान बताया जा रहा है जिस पर मानव तस्करी का आरोप है. समीर खान की गिरफ्तारी जबलपुर से की गई.
दिल्ली से लेकर जबलपुर तक हुई तलाश
एसपी एमएल सोलंकी ने बताया कि आरोपी पिछले 5 महीने से फरार चल रहा था और पुलिस को चकमा देने के लिए बार-बार अपनी लोकेशन बदल रहा था. मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी समीर खान की गिरफ्तारी के लिए एक टीम बनाई गई थी. मानव तस्करी के आरोपी की तलाश करते हुए पुलिस पहले दिल्ली पहुंची, जहां से पता चला कि आरोपी जबलपुर में हो सकता है, जिसके बाद पुलिस जबलपुर पहुंची और आरोपी को धर दबोचा