डिंडौरी। जिले के समनापुर थाना क्षेत्र के मझगांव में मछली पकड़ने गया युवक कचनारी नदी में गिर गया, जिसमें डूबने से उसकी मौत हो गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकालवाया.
मृतक की पहचान महेंद्र के रूप में हुई है, जिसकी उम्र 25 साल थी. 19 फरवरी को शाम 4 बजे कचनारी नदी में मछली पकड़ने के दौरान युवक फिसलकर नदी में गिर गया था, जिससे वह पानी में डूब गया. पुलिस ने शव को नदी से बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.