डिंडौरी। देश भर में शारदीय नवरात्र का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. जिले के शहपुरा में मां ब्रजेश्वरी मंदिर में प्रथम दिन से ही भक्तों की भीड़ उमड़ रही है. भक्त माता को जल अर्पित कर अपनी मनोकामना पूर्ण होने की कामना कर रहे हैं.
जिला मुख्यालय से 9 किमी दूर जबलपुर-अमरकंटक राष्ट्रीय राजमार्ग पर सिलगी नदी के तट पर अमठेरा घाट में मां ब्रजेश्वरी का मंदिर स्थित है. यहां मां ब्रजेश्वरी कि मूर्ति 42 वर्ष पुरानी है. ब्रजेश्वरी माता मंदिर के नीचे बलवंतेश्वर मंदिर भी है यहां भगवान शिवजी विराजमान है. यहां का प्राकृतिक वातावरण भी बहुत मनोरम है. मान्यता है कि जो भी भक्त यहां माता के दरबार में आता है उसकी सारे मनोकामना पुरी होती है.
मंदिर के पंडा जेठूलाल झारिया ने बताया कि यहां दोनों नवरात्रि चैत्र और क्वांर में विशेष पूजा अर्चना की जाती है. मां दुर्गा की स्थापना भी करते हैं. वही ग्रामीण आकाश साहू ने बताया कि यह बहुत पुराना स्थान है. यहां भक्त नवरात्रि में सच्चे मन से माता शारदा की आराधना करते है. बसंत पंचमी के अवसर पर यहां मेला लगता है.