जबलपुर। मध्य प्रदेश के डिंडोरी में उपयंत्री को जबलपुर लोकयुक्त ने 10 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है. मामला समनापुर जनपद पंचायत के अतरिया पंचायत का बताया जा रहा है. आरोप है कि गांव में बन रहे 1 लाख रुपये की लागत से बन रहे रंगमंच के मूल्यांकन के एवज में उपयंत्री राजाराम पटेल ने 10 हजार रुपये की मांग की थी.
जानकारी के मुताबिक समनापुर जनपद के ग्राम पंचायत अतरिया में रंगमंच के मूल्यांकन के एवज में उपयंत्री राजाराम पटेल दस हजार रुपये की मांग कर रहा था. सरपंच पति अमर सिंह ने मामले की शिकायत लोकायुक्त से कर दी.
लोकायुक्त की टीम ने दबिश देकर उपयंत्री को 10 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा है. लोकायुक्त पुलिस द्वारा मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.