डिंडौरी। जिले के समनापुर थाना क्षेत्र में डिंडौरी और मंडला के आरटीओ की संयुक्त कार्रवाई की गई, जिसमें 4 डंपर और एक बस को जब्त कर लिया गया. यह कार्रवाई विशेष चेकिंग अभियान के तहत मुख्यालय से मिले निर्देश के बाद की गई है. कार्रवाई के बाद इलाके के वाहन मालिकों में हड़कंप मचा हुआ है.
डिंडौरी जिला परिवहन अधिकारी रमा दुबे के बताया कि समनापुर क्षेत्र में 4 ऐसे रेत से भरे डंपरों को जब्त किया गया है, जिनमें से 2 डंपर बिना टैक्स जमा किए सड़कों पर दौड़ रहे थे, तो वहीं 2 डंपर और एक बस बिना पूर्ण दस्तावेज के पकड़ेगए हैं. फिलहाल वाहनों को समनापुर थाने में खड़ा कर दिया गया है और टैक्स जमा कराने सहित चलानी कार्रवाई की जा रही है.