ETV Bharat / state

डिंडौरी और मंडला आरटीओ की संयुक्त कार्रवाई, 4 डंपर और एक बस जब्त

डिंडौरी और मंडला परिवहन विभाग की संयुक्त कार्रवाई में चार डंपर और एक बस को जब्त किया गया है. यह कार्रवाई विशेष चेकिंग अभियान के तहत मुख्यालय से मिले निर्देश के बाद की गई है.

author img

By

Published : Dec 19, 2019, 3:40 PM IST

Joint action of Dindori and Mandla RTO in samnepur area
डिंडौरी और मंडला आरटीओ की संयुक्त कार्रवाई

डिंडौरी। जिले के समनापुर थाना क्षेत्र में डिंडौरी और मंडला के आरटीओ की संयुक्त कार्रवाई की गई, जिसमें 4 डंपर और एक बस को जब्त कर लिया गया. यह कार्रवाई विशेष चेकिंग अभियान के तहत मुख्यालय से मिले निर्देश के बाद की गई है. कार्रवाई के बाद इलाके के वाहन मालिकों में हड़कंप मचा हुआ है.

डिंडौरी और मंडला आरटीओ की संयुक्त कार्रवाई

डिंडौरी जिला परिवहन अधिकारी रमा दुबे के बताया कि समनापुर क्षेत्र में 4 ऐसे रेत से भरे डंपरों को जब्त किया गया है, जिनमें से 2 डंपर बिना टैक्स जमा किए सड़कों पर दौड़ रहे थे, तो वहीं 2 डंपर और एक बस बिना पूर्ण दस्तावेज के पकड़ेगए हैं. फिलहाल वाहनों को समनापुर थाने में खड़ा कर दिया गया है और टैक्स जमा कराने सहित चलानी कार्रवाई की जा रही है.

डिंडौरी। जिले के समनापुर थाना क्षेत्र में डिंडौरी और मंडला के आरटीओ की संयुक्त कार्रवाई की गई, जिसमें 4 डंपर और एक बस को जब्त कर लिया गया. यह कार्रवाई विशेष चेकिंग अभियान के तहत मुख्यालय से मिले निर्देश के बाद की गई है. कार्रवाई के बाद इलाके के वाहन मालिकों में हड़कंप मचा हुआ है.

डिंडौरी और मंडला आरटीओ की संयुक्त कार्रवाई

डिंडौरी जिला परिवहन अधिकारी रमा दुबे के बताया कि समनापुर क्षेत्र में 4 ऐसे रेत से भरे डंपरों को जब्त किया गया है, जिनमें से 2 डंपर बिना टैक्स जमा किए सड़कों पर दौड़ रहे थे, तो वहीं 2 डंपर और एक बस बिना पूर्ण दस्तावेज के पकड़ेगए हैं. फिलहाल वाहनों को समनापुर थाने में खड़ा कर दिया गया है और टैक्स जमा कराने सहित चलानी कार्रवाई की जा रही है.

Intro:एंकर _ डिंडोरी जिले के समाचार थाना क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब मंडला डिंडोरी जिला परिवहन विभाग की संयुक्त कार्रवाई के चलते चार डंपर और एक बस को पकड़ा गया बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई विशेष चेकिंग अभियान के तहत मुख्यालय से मिले निर्देश के बाद की गई है जिसके बाद से डंपर और बस वाहन मालिकों में हड़कंप मच गया है बाहर हाल सभी वाहनों को समनापुर थाने में खड़ा कर दिया गया है और टेक्स जमा कराने सहित चलानी कार्यवाही जारी है।


Body:वि ओ 01 डिंडौरी जिला परिवहन अधिकारी रमा दुबे के बताए अनुसार समनापुर क्षेत्र में 4 ऐसे रेत से भरे डंफरो को जब्त किया गया है जिनमे से 2 डंफर बिना टेक्स जमा किये सड़को पर दौड़ रहे थे तो वही 2 डंफर और 1 बस बिना पूर्ण दस्तावेज के पकड़ी गई जिनपर कार्यवाही की गई है।

वही सूत्रों की माने तो डिंडौरी जिले में आधा सैकड़ा बड़े डंफर और बस ऐसे है जिनके करोड़ो रुपये के टेक्स अभी भी बकाया।जिनके द्वारा समय पर परिवहन विभाग को जमा नही किया गया हैं।वही समनापुर थाने में बड़ी संख्या में वाहन मालिकों जमावड़ा देखा गया है।


Conclusion:बाइट 01_रमा दुबे,जिला परिवहन अधिकारी डिंडौरी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.