डिंडौरी। गांजा तस्करों पर पुलिस ने शिकंजा कसा है. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 5 किलो गांजा जब्त किया है. दोनों युवक कनकधारा के रहने वाले बताए जा रहे हैं.
चंदन घाट क्षेत्र में गांजा का अवैध कारोबार सालों से चल रहा है. अमरकंटक रोड से बाइकसावर दो युवकों द्वारा गांजा तस्करी के फिराक में जा रहे थे. मामले की सूचना मिलने पर पुलिस ने घेराबंदी कर चेकिंग की तो उनके पास से पांच किलो गांजा बरामद हुआ. पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम ओंकार साहू और पुष्पेंद्र बताया है.
पुलिस का कहना है कि दोनों तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है. जिन्हें जल्द ही कोर्ट में पेश किया जाएगा. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है.