डिंडौरी। जिले के शहपुरा निवासी शिक्षक हेमन्त कुमार तिवारी आजाद अध्यापक शिक्षक संघ से इस्तीफा दे दिया है. हेमंत तिवारी ने अपना नाम प्रांतीय कार्यकारिणी में शामिल नहीं करने से नाराज होकर इस्तीफा प्रांताध्यक्ष भरत पटेल को भेज दिया है. पूर्व में हेमन्त तिवारी ने प्रांतीय संगठन मंत्री के पद पर रहते हुए संगठन को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाई थी.
जानकारी के अनुसार उन्होंने दूसरा संघ ज्वॉइन भी कर लिया है. राज्य शिक्षक संघ के प्रांताध्यक्ष जगदीश यादव ने हेमन्त तिवारी शहपुरा को डिंडौरी का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया है. इनकी नियुक्ति पर प्रांताध्यक्ष जगदीश यादव और अन्य शिक्षकों ने बधाई दी.