ETV Bharat / state

शादी से पहले युवती पर हमला, परिजनों ने प्रेमी पर लगाए आरोप - डिंडौरी न्युज़

डिंडौरी के केराटोला गांव में युवती पर हमला होने की घटना सामने आई है. मामले में परिजनों ने प्रेमी पर आरोप लगाया है. जिसके आधार पर पुलिस द्वारा युवक की तलाश की जा रही है. वहीं युवती की हालत गंभीर है.

young-girl-found-badly-injured-in-dindori
दुल्हन बनने जा रही युवती पर डिंडौरी में हमला, परिजनों ने प्रेमी पर लगाया आरोप
author img

By

Published : Jun 7, 2021, 11:03 PM IST

डिंडौरी| जिले के केराटोला गांव मे सोमवार की सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया, जब ग्रामीणों को गांव से कुछ दूरी पर एक युवती गंभीर रूप से घायल हालत में मिली. जिसके बाद लोगों ने पुलिस की मदद से करंजिया अस्पताल में उसे भर्ती किया, जबकि करंजिया थाना क्षेत्र की पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.

11 जून को होनी है युवती की शादी

परिजनों के मुताबिक युवती का रिश्ता मंडला जिले के युवक से तय किया गया है. जिनकी शादी 11 जून को होनी है. वहीं युवती के प्रेम प्रसंग होने की बात भी सामने आई है. जिसपर युवती के परिवार ने आपत्ति भी जताई थी.

धारदार हथियार से हुआ युवती पर वार

युवती का इलाज कर रहे डॉ. राज के अनुसार युवती के गले पर धारदार हथियार से गहरे घाव के निशान है. घटनाक्रम के बाद युवती का इलाज जिला चिकित्सालय में किया जा रहा है. लेकिन प्रारंभिक इलाज के बाद भी उसकी हालत गंभीर है.

मामले में पुलिस को प्रेमी युवक की तलाश

मामले में एसडीओपी रविप्रकाश कोल ने कहा कि अलग-अलग धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की जा चुकी है. परिजनों की शिकायत के आधार पर युवक की तलाश भी शुरू कर दी गई है.

डिंडौरी| जिले के केराटोला गांव मे सोमवार की सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया, जब ग्रामीणों को गांव से कुछ दूरी पर एक युवती गंभीर रूप से घायल हालत में मिली. जिसके बाद लोगों ने पुलिस की मदद से करंजिया अस्पताल में उसे भर्ती किया, जबकि करंजिया थाना क्षेत्र की पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.

11 जून को होनी है युवती की शादी

परिजनों के मुताबिक युवती का रिश्ता मंडला जिले के युवक से तय किया गया है. जिनकी शादी 11 जून को होनी है. वहीं युवती के प्रेम प्रसंग होने की बात भी सामने आई है. जिसपर युवती के परिवार ने आपत्ति भी जताई थी.

धारदार हथियार से हुआ युवती पर वार

युवती का इलाज कर रहे डॉ. राज के अनुसार युवती के गले पर धारदार हथियार से गहरे घाव के निशान है. घटनाक्रम के बाद युवती का इलाज जिला चिकित्सालय में किया जा रहा है. लेकिन प्रारंभिक इलाज के बाद भी उसकी हालत गंभीर है.

मामले में पुलिस को प्रेमी युवक की तलाश

मामले में एसडीओपी रविप्रकाश कोल ने कहा कि अलग-अलग धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की जा चुकी है. परिजनों की शिकायत के आधार पर युवक की तलाश भी शुरू कर दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.