डिंडोरी। जिले के शासकीय उत्कृष्ट खेल मैदान में मेकला फिल्मस के द्वारा गरबा महोत्सव का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति प्रकाश धुर्वे और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार सिंह सहित बड़ी संख्या में गरबा प्रतिभागी और जनता थी. गरबा महोत्सव में मुंबई से कई कलाकार शामिल हुए. कलाकरों ने बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ, स्वच्छ भारत मिशन सहित नर्मदा को साफ रखने की अपील की.
मेकला फिल्मस के आयोजक रविराज बिलैया ने बताया कि उनकी टीम पिछले 3 सालों से गरबा कार्यक्रम का आयोजन करवाते आ रही है. जिससे जिले के कलाकार भी मुंबई के कलाकारों को करीब से जाने. रविराज बिलैया ने कहा कि जिले में भी कलाकरों की कमी नहीं है कमी है तो सिर्फ उन्हें सही मंच देने की.
मुंबई के कलाकारों ने दी धमाकेदार परफॉर्मेंस
मुंबई से कई कलाकारों सें मॉडल एवं एक्ट्रेस सेहरिश अली, लॉफ्टर चेंपियन उदय दाहिया, सिंगर सारेगामापा जासू खान मीर, सिंगर इंडियन आइडल खुश्बू शर्मा गरबा महोत्सव में मुख्य रूप से शामिल थी. कलाकारों ने धमाकेदार परफार्मेंस कर जनता का मन मोह लिया. इंडियन आइडल की सिंगर खुशबू शर्मा और सारेगामापा के गायक जासू खान मीर के भक्ति गीतों में गरबा प्रतिभागी जमकर थिरके. कार्यक्रम में पब्लिक के बीच जाकर मॉडल एवं एक्ट्रेस सेहरिश अली ने खूब सेल्फी खिंचवाई. सेहरिश जीटीवी में गुड्डन तुमसे न हो पायेगा सीरियल में बहु का किरदार निभा रही है. सभी कलाकरों ने प्रतिभागियों के बीच जमकर गाना गाया और गरबा भी खेला. वहीं कार्यक्रम के दौरान लॉफ्टर चेंपियन उदय दाहिया ने भी जनता का खूब मनोरंजन किया.
जनता से की अपील
शहर की जनता से मिले प्यार और डिंडोरी की तारीफ करते हुए सभी कलाकारों ने आमजन से कई मुद्दों को लेकर अपील की है. लॉफ्टर चेम्पियन उदय दाहिया कार्यक्रम के दौरान से सभी यातायात नियमों का पालन करने के लिए कहा जिससे सभी सुरक्षित रहे. सिंगर जासू खान मीर ने जनता से अपील की है कि नर्मदा मैया को साफ और स्वच्छ रखना है तो प्लास्टिक और पालीथिन का उपयोग करना बंद करना होगा और स्वच्छ भारत मिशन के सहभागी बनने के लिए कहा है. वहीं सिंगर खुशबू शर्मा ने जनता से बेटियों को खूब पढ़ाने और बेटियों को बचाने की अपील की.