डिंडौरी। पूरा देश इस वर्ष महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मना रहा है. ऐसे में नरिया के शासकीय स्कूल ने एक सराहनीय पहल की है. जिसके चलते स्कूल में गांधी से जुड़ी हुई तस्वीरों की गैलरी लगाई गई है. जिससे छात्र राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जीवन को जान सकें और उनके आदर्शों को जीवन में अंगीकार कर सकें.
विद्यालय की दीवारों में महात्मा गांधी के बचपन से लेकर मृत्यु तक का चरित्र-चित्रण गैलरी के रूप में लगाया गया है. जिससे बच्चों को गांधी की जीवन से जुड़ी जानकारियां मिल रही हैं. इस गैलरी को देखने दूसरे स्कूल के बच्चे भी आते हैं. शिक्षकों का कहना है कि, पाठ्यक्रम में तो महात्मा गांधी के बारे में पढ़ाया ही जाता है, लेकिन बापू की इस गैलरी के माध्यम से बापू को सहजता से समझने में आसानी होती है.
बता दें कि नरिया का यह विद्यालय उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रसिद्ध हैं, इसके लिए विद्यालय को कई सम्मान भी मिल चुके हैं. अब विद्यालय के इस पहल से न केवल बच्चों बल्कि सामान्य लोगों को भी गांधी के आदर्शों और देश की आजादी के लिए किए गए संघर्षों के बिषय में जानकारी मिलेगी.