डिंडौरी। बीजेपी ने मंडला लोकसभा सीट से एक बार फिर से फग्गन सिंह कुलस्ते को अपना उम्मीदवार बनाया है. कांग्रेस के बड़े आदिवासी नेता और पूर्व विधायक नन्हें सिंह ठाकुर ने कुलस्ते को टिकिट दिए जाने पर ये कहते हुए निशाना साधा है कि कांग्रेस उम्मीदवार उन्हें डेढ़ लाख से ज्यादा मतों से हराकर मंडला लोकसभा में सीट पर काबिज होगा.
उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस बीजेपी द्वारा फग्गनसिंह कुलस्ते को टिकट देने के बाद से ही जीत गई है. फग्गन सिं कुलस्ते पिछले पंद्रह सालों से इस संसदीय क्षेत्र का नतृत्व कर रहे हैं लेकिन, कोई भी कॉलेज या इंडस्ट्री इस क्षेत्र मे नहीं खोली गई है.
डॉ नन्हें सिंह के बयान पर बीजेपी के जिला महामंत्री जय सिंह मरावी ने पटलवार करते हुए कहा है कि इस चुनाव में नरेंद्र मोदी खुद चुनाव लड़ रहे हैं, जिससे कार्यकर्ता उत्साहित है. उन्होंने कहा कि अब भले मंडला लोकसभा से खुद कमलनाथ लड़ ले या राहुल गांधी लड़ चुनाव मैदान में उतर आएं, जीत तो बीजेपी की ही होगी.