डिंडोरी। जिले में कोरोना सेंटर एकलव्य विद्यालय में 20 अप्रैल से तैनात महिला डॉक्टर ने 7 दिनों के बाद अपने बच्चों का चेहरा देखा, जहां महिला डॉक्टर कुछ पल के लिए हुई भावुक हो गई. बता दें की डॉक्टर समीक्षा सिंह एक आयुष चिकित्सक हैं और इनके पति पुष्पराज पटवारी के पद पर पदस्थ हैं. जहां एकलव्य विद्यालय में बनाये गए कोविड-19 सेंटर में स्वास्थ्य विभाग ने इन्हें पदस्थ किया है. वहीं डॉक्टर समीक्षा सिंह के दो बच्चों ने अपनी मां से मिलने की इच्छा जाहिर की तो उन्हें क्वॉरेंटाइन सेंटर के दूर ले जाकर उनकी मां डॉक्टर समीक्षा को दूर से ही मिलवाया गया.
डॉक्टर समीक्षा सिंह अपने परिवार के साथ डिंडोरी के संकेत नगर में रहती हैं, उनके पति भी रोज अपनी ड्यूटी में सुबह से चले जाते हैं जो देर शाम तक घर लौटते हैं. ऐसे में दोनों बच्चों को सम्भालने के लिए डॉक्टर समीक्षा ने अपनी मां को डिंडोरी बुलवाया हुआ था जहां साथ ही दोनों बच्चों ने अपना समय बिताया.