डिंडोरी। जिले के शाहपुरा विकासखंड के सरवाही गांव में ग्रामीण मुआवजे की मांग को लेकर जल संसाधन विभाग के खिलाफ सड़क पर बैठ गए थे. यहां किसानों की भूमि पर नहर तो बना दी गई है लेकिन अभी तक किसी भी किसान को मुआवजा नहीं दिया गया है, जिसको लेकर किसान आक्रोशित होकर नहर निर्माण का काम बंद कराकर महिलाओं और बच्चों सहित सड़क पर बैठ गए थे.
किसानों का कहना है कि नहर का निर्माण भी घटिया तरीके से किया जा रहा है, जिससे कि नहर में कई जगह दरारें पड़ गई हैं. साथ ही नहर की ऊंचाई ज्यादा होने के कारण यहां अब तक दर्जनों मवेशी गिरकर मर चुके हैं. लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द ही उन्हें मुआवजा राशि दी जाए और नहर निर्माण अच्छे स्तर से कराया जाए. जब इस मामले में कलेक्टर से बात की गई तो वो भी इस मामले से अपने आप कोल अंजान बताते नजर आए. उन्होंने कहा कि ऐसा मामला उनके संज्ञान में नहीं है. विधायक भूपेन्द्र मरावी ने कहा कि जल्द ही प्रशासनिक अधिकारियों से बात कर किसानों को मुआवजा दिलाया जाएगा.
बता दें कि शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र के सारसडोली कोहानी देवरी सिंचाई परियोजना के तहत नहर निर्माण किया जा रहा है, जिसमें अभी तक एक भी किसान को मुआवजा नहीं दिया गया है. किसानों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द ही उन्हें मुआवजा राशि दी जाए.