डिंडौरी। जिले सहित आसपास के इलाकों में झमाझम बारिश के चलते जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है. वहीं ग्रामीण इलाकों में बारिश का पानी लोगों के मकानों में घुस रहा है. मामला डिंडौरी जिला के बजाग जनपद क्षेत्र का है.
डिंडौरी जिले के बजाग मुख्यालय में जोरदार बारिश हुई है जिसके चलते जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. जानकारी के मुताबिक बजाग पंचायत माल में अधूरी सड़क को अब तक पूरा नहीं किया गया है और न ही नाली बनाई गई है. इसका खामियाजा क्षेत्र के ग्रामीण भुगत रहे हैं.
ग्रामीणों के घर में बारिश का पानी खेत और सड़क से सीधे घुसने से घर में रखे समान खराब होने की कगार पर हैं. वहीं परेशान ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत के जवाबदारों से कई बार शिकायत की लेकिन लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं की गई.
गौरतलब है कि बजाग मुख्यालय में भारी बारिश के चलते आवास मोहल्ला जलमग्न हो जाता है. मोहल्ले में काफी लंबे समय से नाली निर्माण की प्रक्रिया चल रही है लेकिन काम अधूरा है और ऐसे में परेशानी वहां रहने वाले लोगों को उठानी पड़ती है, साथ ही घरों में पानी घूसने से उन्हें नुकसान भी होता है.